Crime in Haridwar: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया ये आरोप

हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव गांव के पास खेत में पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Post Published By: रवि पंत
Updated : 18 September 2025, 12:45 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: हरिद्वार जिले के मंगलौर क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव गांव के पास खेत में पेड़ से लटका मिला।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल है। परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है।

मृतक की पहचान आकाश पुत्र मनु राम निवासी ग्राम मनाखेड़ी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, आकाश बुधवार रात लगभग सवा दस बजे खाना खाने के बाद घर से निकला था। देर रात तक जब वह वापस घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए। उन्होंने गांव और आसपास के क्षेत्रों में आकाश की तलाश शुरू कर दी, लेकिन रातभर कोई पता नहीं चला। सुबह जब कुछ ग्रामीण खेतों की ओर गए तो एक व्यक्ति की नजर पेड़ पर लटके शव पर पड़ी। पास जाकर देखने पर पता चला कि वह आकाश है।

हरिद्वार में पुलिस का शिकंजा, सात जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार, समाज विरोधी गतिविधियों पर कसा शिकंजा!

यह खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस की कार्रवाई

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि प्रथम जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई गई है। उन्होंने कहा कि वास्तविकता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

परिजनों ने लगाया ये आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि आकाश व्यवहार से शांत और सरल स्वभाव का युवक था। उसका किसी से विवाद भी नहीं था। ऐसे में गांव के लोग भी उसकी मौत पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं परिजनों का आरोप है कि आकाश की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया गया है।

हरिद्वार में सनसनी: तीन जगह नकाबपोशों ने बरसाई गोलियां, शहर में दहशत, जानें पूरा मामला

घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। हर कोई आकाश की असामयिक मौत से स्तब्ध है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और पुलिस ने भी भरोसा दिलाया है कि निष्पक्ष जांच कर सच्चाई सामने लाई जाएगी।

Location :