काठगोदाम स्टेशन पर अचानक मचा आतंक का सन्नाटा, गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच बंधक बने यात्री!

काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर बड़ी मॉक ड्रिल आयोजित की गई, जिसमें आतंकवादियों द्वारा फायरिंग और बंधक बनाने की परिकल्पना पर प्रतिक्रिया का अभ्यास किया गया। पुलिस, एटीएस, आरपीएफ, दमकल और मेडिकल टीम ने संयुक्त ऑपरेशन कर आतंकवादियों को निष्क्रिय किया।

Nainital: नैनीताल जिले के काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर अचानक मचा आतंक का सन्नाटा और गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच बंधक बने यात्री, लेकिन यह वास्तविक घटना नहीं, बल्कि एक बड़े मॉक ड्रिल का हिस्सा थाहाल के दिनों में देशभर में हुए धमाकों और सुरक्षा माहौल की बढ़ती संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने इस सुरक्षा अभ्यास का आयोजन किया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ड्रिल के दौरान परिकल्पना बनाई गई कि प्लेटफार्म नंबर 1 पर कुछ हथियारबंद आतंकवादियों ने फायरिंग की और दक्षिणी छोर की ओर भाग गएसूचना मिलते ही रेलवे पुलिस ने तुरंत स्टेशन को घेरकर इलाके को सील कर दियाकंट्रोल रूम के माध्यम से सभी सुरक्षा इकाइयों को अलर्ट किया गया और वहां मौजूद यात्री सुरक्षित स्थानों पर ले जाए गए

वेटिंग रूम में तीन लोगों को बनाया बंधक

आतंकवादियों ने अंतिम वेटिंग रूम में तीन लोगों को बंधक बना लियाइस पर आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और पुलिस ने तुरंत ऑपरेशन शुरू कियाड्रिल के दौरान एटीएस ने दो आतंकवादियों को मार गिराया, एक को घायल किया और एक आतंकवादी को जिंदा पकड़ लियाबंधकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और स्टेशन में मौजूद यात्रियों को किसी भी तरह का खतरा नहीं हुआ

गोरखपुर में कोडिनयुक्त सिरप की अवैध बिक्री पर बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने सात दुकानों को जारी किया नोटिस

आतंकी ने बताया कहां रखा है बम?

जिंदा पकड़े गए आतंकी ने पूछताछ में बताया कि उसने प्लेटफार्म नंबर 1 पर टिकट घर के बाहर एक गत्ते के डिब्बे में बम रखा हैसूचना मिलते ही स्टेशन खाली कराया गया और बम डिस्पोजल टीम ने मौके की जांच कर पूरी सुरक्षा सुनिश्चित कीइस प्रक्रिया से सभी विभागों के बीच त्वरित समन्वय और संयुक्त कार्य प्रणाली का अभ्यास हुआ

Instructions given for the mock drill

मॉक ड्रिल के लिए दिए गए निर्देश

मार गिराए गए आतंकवादियों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गईघायल आतंकवादी को पुलिस निगरानी में बेस अस्पताल पहुंचाया गयामॉक ड्रिल के दौरान पुलिस, आरपीएफ, एटीएस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ, मेडिकल टीम और 108 एम्बुलेंस समेत कई विभागों ने भाग लिया

मात्र एक घंटे में गुमशुदा बालक सकुशल बरामद, परिजनों में खुशी की लहर; पढ़ें पूरी खबर

मॉक ड्रिल से सुरक्षा होगी मजबूत

प्रशासन ने इस अभ्यास को इसलिए आयोजित किया ताकि आकस्मिक परिस्थितियों में सभी सुरक्षा और आपदा प्रबंधन एजेंसियों की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता को परखा जा सकेअधिकारीयों ने बताया कि इस तरह के मॉक ड्रिल से स्टेशन और शहर की सुरक्षा मजबूत होती है और यात्रियों में भी सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ती है

इस मॉक ड्रिल ने यह स्पष्ट कर दिया कि आतंकवाद जैसी आपात स्थितियों में सभी एजेंसियां मिलकर तेजी से और प्रभावी कार्रवाई कर सकती हैंप्रशासन ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे अभ्यास समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे ताकि वास्तविक खतरे के समय कोई कोताहीहो

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 6 December 2025, 12:26 PM IST