हिंदी
एसटीएफ गोरखपुर, एसओजी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़े अपहरण और हत्या की साजिश को विफल कर दिया गया। महदहां चौराहे के पास छिपे तीन अंतरजनपदीय बदमाशों से हुई मुठभेड़ में एक आरोपी गोली लगने से घायल हुआ, जबकि तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Deoria: देवरिया जनपद में रविवार को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़ी अपराधी साजिश को नाकाम करते हुए तीन अंतरजनपदीय बदमाशों को धर-दबोचा। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के महदहां गांव में हुई इस कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दो अन्य को पुलिस ने बिना किसी हानि के गिरफ्तार कर लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घायल बदमाश को तुरंत महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
सूत्रों के अनुसार, एसटीएफ को सूचना मिली थी कि महदहां चौराहे के पास मऊ जिले से आए तीन बदमाश एक कारोबारी के अपहरण और हत्या की योजना बना रहे हैं। कारोबारी सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के पड़री तिवारी गांव का निवासी बताया जा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसटीएफ गोरखपुर की टीम, एसओजी देवरिया और सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त अभियान छेड़ा और इलाके में घेराबंदी शुरू की।
Nainital: पर्यटकों की लापरवाही एक बेजुबान पर पड़ी भारी, ऐसे बची सांभर डियर की जान
जैसे ही पुलिस टीम बदमाशों के ठिकाने के करीब पहुंची, अपराधियों ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें एक गोली एक बदमाश के पैर में लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा। अन्य दो बदमाशों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया।
घायल बदमाश की पहचान मऊ जिले के हिमांशु के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए अन्य दो बदमाशों में मंजीत यादव पुत्र शिवबली, निवासी ग्राम महुआ थाना सराय लखसी, जिला मऊ और नितेश यादव पुत्र शिवसागर, निवासी ग्राम बरवा थाना महुआडीह, जिला मऊ शामिल हैं। सभी आरोपी कई जिलों में सक्रिय अपराधी गिरोह से जुड़े होने की आशंका है।
तेज रफ्तार के कारण बुलंदशहर में हुआ सड़क हादसा, एक की मौत, तीन घायल
पुलिस ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस और अन्य सामग्री बरामद की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे व्यापारी को अगवा करके फिरौती मांगने और विरोध करने पर उसकी हत्या की योजना बना रहे थे। एसटीएफ के अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह पूर्व में भी कई वारदातों में लिप्त रहा है और इनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार बदमाशों पर अपहरण, हत्या की साजिश, अवैध हथियार रखने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।