हरिद्वार में सनसनी: तीन जगह नकाबपोशों ने बरसाई गोलियां, शहर में दहशत, जानें पूरा मामला

हरिद्वार में तीन अलग-अलग जगहों पर नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे दहशत फैल गई। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर दबिश तेज कर दी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।

Post Published By: रवि पंत
Updated : 15 September 2025, 6:35 PM IST
google-preferred

Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब एक के बाद एक तीन अलग-अलग जगहों पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने गोलियां बरसा दीं। बता दें कि यह घटना शहर के जगजीतपुर, कनखल और बंगाली चौक इलाके में हुई और इस वारदात ने पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ा दी है। अचानक हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से लोग सहम गए और इलाकों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

क्या है मामला ?

जानकारी के अनुसार, तीन नकाबपोश बदमाश एक ही बाइक पर सवार होकर पहले जगजीतपुर पहुंचे। वहां उन्होंने अचानक हवाई फायरिंग की और गाली-गलौज करते हुए मौके से फरार हो गए। लोग समझ ही पाते कि थोड़ी देर बाद कनखल क्षेत्र में भी यही तीनों बदमाश पहुंचे और गोलियां बरसाकर इलाके में हड़कंप मचा दिया। इसके बाद तीसरी घटना बंगाली चौक की बंगाली बस्ती में हुई, जहां नकाबपोशों ने खुलेआम गोलियां चलाकर डर का माहौल पैदा कर दिया। लगातार तीन जगह हुई फायरिंग की घटनाओं ने पूरे शहर को दहला दिया।

हरिद्वार में नकली शैंपू फैक्ट्री का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

मौके पर पहुंची पुलिस टीम

सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थलों पर पहुंची और छानबीन शुरू की। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थानीय लोग इस घटना के बाद से खौफ में हैं और आमजन में चर्चा का विषय यही बन गया है कि आखिर नकाबपोशों का इरादा क्या था।

मामले पर एसपी सिटी का बयान

एसपी सिटी ने बताया कि घटनाओं में शामिल तीनों बदमाशों की पहचान कर ली गई है। पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही इनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार एक शांतिप्रिय शहर है और इस तरह की घटनाएं शहर की छवि को धूमिल करने का काम करती हैं। इसलिए पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए पूरे जिले में चेकिंग अभियान तेज कर दिया है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का मानना है कि यह घटना किसी आपसी रंजिश या गैंगवार से जुड़ी हो सकती है, हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल पुलिस बदमाशों के पीछे लगी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

हरिद्वार में गौकशी गैंग का पर्दाफाश, 500 किलो गौमांस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

इलाके में दहशत

लगातार तीन जगहों पर हुई फायरिंग ने हरिद्वार के लोगों के बीच भय का वातावरण पैदा कर दिया है। लोग अब तक यही सोच रहे हैं कि अगर पुलिस समय रहते आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई तो इस तरह की वारदातें आगे और न बढ़ जाएं। फिलहाल, पुलिस-प्रशासन पूरी कोशिश में है कि जल्द से जल्द बदमाशों को दबोचकर लोगों को सुरक्षित माहौल दिया जा सके।

Location :