हरिद्वार में नकली शैंपू फैक्ट्री का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में नकली शैंपू फैक्ट्री का भंडाफोड़। क्लिनिक प्लस और सनसिल्क जैसे ब्रांड्स के नाम पर बनाए जा रहे थे नकली उत्पाद। तीन आरोपी गिरफ्तार, 15 लाख की नकली सामग्री बरामद। पुलिस का अभियान जारी।

Post Published By: रवि पंत
Updated : 15 September 2025, 4:37 AM IST
google-preferred

Haridwar: सिडकुल थाना क्षेत्र में नकली शैंपू बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस फैक्ट्री में प्रसिद्ध ब्रांडों के नाम पर नकली उत्पाद तैयार किए जा रहे थे, जिससे न केवल उपभोक्ताओं की सेहत से खिलवाड़ हो रहा था, बल्कि नामी कंपनियों की साख भी दांव पर लग रही थी। शनिवार को की गई छापेमारी में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया।

कैसे हुई इतनी बड़ी कार्रवाई?

यह कार्रवाई मुख्यमंत्री के निर्देश पर हरिद्वार में मिलावटी और नकली उत्पादों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। सिडकुल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि डेंसो चौक के पास गंगोत्री एनक्लेव फेज-3 स्थित एक मकान में लंबे समय से नकली शैंपू का अवैध निर्माण किया जा रहा है।

छापेमारी के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार

सूचना पर थाना सिटी कॉरपोरेशन की पुलिस टीम ने तत्काल छापा मारा। छापेमारी के दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई। एक आरोपी छत से कूदकर फरार हो गया, जबकि तीन आरोपियों हसीन, मोहसिन और शाहाबाद को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

नैनीताल में ‘रन फॉर उत्तराखंड’ थीम पर मैराथन, नागालैंड के मायानगम बने चैंपियन, 300 बच्चों ने दौड़ में दिखाया जलवा

पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के लोकप्रिय ब्रांड्स क्लिनिक प्लस और सनसिल्क के नाम पर नकली शैंपू का उत्पादन कर रहे थे। ये उत्पाद स्थानीय बाजारों में असली बताकर बेचे जा रहे थे, जिससे उपभोक्ताओं की चमड़ी और बाल संबंधी बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा था।

15 लाख रुपये का माल जब्त

पुलिस ने मौके से 32 पेटी तैयार नकली शैंपू बरामद की, जिनकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये है। इसके अलावा 1350 लीटर लिक्विड शैंपू, हजारों खाली बोतलें और ढक्कन, नकली लेबल और पैकिंग सामग्री, एक पैकिंग मशीन और कई लीटर रासायनिक कच्चा माल भी बरामद किया गया।

फतेहपुर में पटाखों के विस्फोट से महिला की मौत या…पुलिस का बयान कर रहा लोगों को परेशान, जानें पूरा मामला

ड्रग इंस्पेक्टर और कंपनी की टीम की मौजूदगी

पूरी कार्रवाई ड्रग इंस्पेक्टर हरि सिंह और हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी की लीगल मैनेजर की मौजूदगी में की गई। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपियों के पास ड्रग और कॉस्मेटिक लाइसेंस नहीं था, न ही किसी तरह का कच्चे माल का वैध दस्तावेज मौजूद था।

पुलिस का बयान

थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई उपनिरीक्षक इंदर सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर हरि सिंह और अन्य अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि नकली और मिलावटी उत्पादों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Location :