Ramnagar: कॉर्बेट में बाघ और मगरमच्छ की जंग, बाल-बाल बचा जंगल का राजा, सोशल मीडिया पर Video Viral

कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन में जंगल के राजा बाघ पर अचानक मगरमच्छ ने हमला किया। 18 सेकंड के वीडियो में बाघ अपनी ताकत और फुर्ती से बच निकलता है। यह दुर्लभ और रोमांचक दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 16 December 2025, 12:34 PM IST
google-preferred

Ramnagar: कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला क्षेत्र से एक रोमांचक और हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया हैयह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैवीडियो में जंगल का राजा कहे जाने वाला बाघ खुद एक दूसरे शिकारी का शिकार बनते-बनते बचता हुआ दिखाई दे रहा है।

बाघ और मगरमच्छ का खतरनाक मुकाबला

करीब 18 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रामगंगा नदी के किनारे मौजूद बाघ पर अचानक पानी के भीतर से एक मगरमच्छ हमला कर देता है। हमला इतना अचानक होता है कि पल भर के लिए बाघ असंतुलित हो जाता है, लेकिन अपनी फुर्ती और ताकत के दम पर वह खुद को संभाल लेता है और मगरमच्छ के जबड़ों से बच निकलता है। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया, और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

रामगंगा नदी का प्राकृतिक महत्व

बताया जा रहा है कि यह वीडियो कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन स्थित रामगंगा नदी का है। रामगंगा नदी मगरमच्छों और घड़ियालों का प्राकृतिक आवास मानी जाती है। यहां अक्सर बाघ, हाथी और अन्य वन्यजीव पानी पीने या नदी पार करने के दौरान पहुंचते हैं। ऐसे में अलग-अलग प्रजातियों के बीच आमना-सामना होना कोई नई बात नहीं है। यह वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर जमकर वायरल हो रही है, जिसे @danishrmr नामक युवक ने पोस्ट किया है।

वन्यजीव विशेषज्ञ की प्रतिक्रिया

इस पूरे मामले पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने कहा, "जंगल में सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट का नियम चलता है। जो सबसे सक्षम होता है, वही जीवित रहता है। यह नियम एक ही प्रजाति के भीतर भी लागू होता है और अलग-अलग प्रजातियों के बीच भी।"

उन्होंने आगे बताया कि जंगल में अलग-अलग प्रजातियों के बीच इस तरह की इंटरैक्शन की घटनाएं समय-समय पर सामने आती रहती हैं। यह वीडियो भी उसी प्राकृतिक प्रक्रिया का एक उदाहरण है।

जंगल का सच्चा नियम

वन्यजीव विशेषज्ञों का मानना है कि यह वीडियो जंगल के वास्तविक और कड़े नियमों को दर्शाता है, जहां शिकारी भी हमेशा सुरक्षित नहीं होता। यही कारण है कि यह दुर्लभ और रोमांचक दृश्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

Location : 
  • Ramnagar

Published : 
  • 16 December 2025, 12:34 PM IST