हिंदी
कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन में जंगल के राजा बाघ पर अचानक मगरमच्छ ने हमला किया। 18 सेकंड के वीडियो में बाघ अपनी ताकत और फुर्ती से बच निकलता है। यह दुर्लभ और रोमांचक दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बाघ का मगरमच्छ से रोमांचक सामना (Img- X/@danishrmr)
Ramnagar: कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला क्षेत्र से एक रोमांचक और हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में जंगल का राजा कहे जाने वाला बाघ खुद एक दूसरे शिकारी का शिकार बनते-बनते बचता हुआ दिखाई दे रहा है।
करीब 18 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रामगंगा नदी के किनारे मौजूद बाघ पर अचानक पानी के भीतर से एक मगरमच्छ हमला कर देता है। हमला इतना अचानक होता है कि पल भर के लिए बाघ असंतुलित हो जाता है, लेकिन अपनी फुर्ती और ताकत के दम पर वह खुद को संभाल लेता है और मगरमच्छ के जबड़ों से बच निकलता है। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया, और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन स्थित रामगंगा नदी का है। रामगंगा नदी मगरमच्छों और घड़ियालों का प्राकृतिक आवास मानी जाती है। यहां अक्सर बाघ, हाथी और अन्य वन्यजीव पानी पीने या नदी पार करने के दौरान पहुंचते हैं। ऐसे में अलग-अलग प्रजातियों के बीच आमना-सामना होना कोई नई बात नहीं है। यह वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर जमकर वायरल हो रही है, जिसे @danishrmr नामक युवक ने पोस्ट किया है।
वीडियो कॉर्बेट पार्क का बताया जा रहा है जहाँ एक बाघ मगरमच्छ का शिकार करने आया था,लेकिन अचानक मगरमच्छ ने ही बाघ पर हमला कर दिया बाघ बाल बाल बचा शिकारी ही शिकार बनते बनते रह गया @Saket_Badola pic.twitter.com/zDKrQSn4kJ
— Danish Khan (@danishrmr) December 14, 2025
इस पूरे मामले पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने कहा, "जंगल में सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट का नियम चलता है। जो सबसे सक्षम होता है, वही जीवित रहता है। यह नियम एक ही प्रजाति के भीतर भी लागू होता है और अलग-अलग प्रजातियों के बीच भी।"
उन्होंने आगे बताया कि जंगल में अलग-अलग प्रजातियों के बीच इस तरह की इंटरैक्शन की घटनाएं समय-समय पर सामने आती रहती हैं। यह वीडियो भी उसी प्राकृतिक प्रक्रिया का एक उदाहरण है।
वन्यजीव विशेषज्ञों का मानना है कि यह वीडियो जंगल के वास्तविक और कड़े नियमों को दर्शाता है, जहां शिकारी भी हमेशा सुरक्षित नहीं होता। यही कारण है कि यह दुर्लभ और रोमांचक दृश्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।