

कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में फुल डे सफारी शुरू करने को लेकर पार्क प्रशासन ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। अनुमति मिलने पर पर्यटक पूरे दिन जंगल में सफारी का आनंद ले सकेंगे, जिससे पर्यटन और राजस्व दोनों को लाभ होगा।
Ramnagar: कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। लंबे समय से पर्यटकों और पर्यटन कारोबारियों की मांग के बाद अब फुल डे सफारी शुरू होने की संभावना बन रही है। कॉर्बेट प्रशासन ने इस संबंध में एक प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।
कॉर्बेट पार्क के निदेशक डॉ. साकेत बड़ोला ने जानकारी दी कि फिलहाल पार्क में केवल सुबह और शाम की दो पालियों में सफारी कराई जाती है। लेकिन पर्यटकों की लंबे समय से यह मांग रही है कि उन्हें पूरे दिन जंगल में भ्रमण की सुविधा मिले। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने शासन और विभागीय मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है।
कॉर्बेट पार्क में फिर शुरू हो सकती है फुल डे सफारी, प्रशासन ने भेजा प्रस्ताव
यदि यह प्रस्ताव मंजूरी पा लेता है, तो पर्यटक सुबह से शाम तक जंगल में सफारी का आनंद ले सकेंगे। उन्हें वन विश्राम गृह में कुछ समय ठहरने की अनुमति भी मिलेगी, जिससे वे जंगल के प्राकृतिक सौंदर्य और वन्यजीवों को करीब से अनुभव कर सकेंगे। पर्यटन व्यवसायी संजय छिमवाल ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे न केवल पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय लोगों के रोजगार और सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी। यह निर्णय पर्यटन को एक नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है, खासकर ऐसे समय में जब लोग प्रकृति से जुड़ने के अनुभवों की तलाश में रहते हैं।