हिंदी
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। अगले पांच दिनों तक प्रदेश में सुबह कोहरा और दिन में धूप का दौर साथ-साथ चलेगा। धीरे-धीरे बढ़ती ठंड और प्रदूषण का स्तर लोगों के लिए चुनौती बना हुआ है। मौसम विभाग ने 19 से 24 नवंबर तक हल्के से मध्यम कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
मौसम अपडेट (Img: Google)
Lucknow: उत्तर प्रदेश में मौसम इन दिनों तेजी से करवट बदल रहा है। नवंबर समाप्ति की ओर है और इसके साथ ही सर्दी ने दस्तक दे दी है। हालांकि, इस बार ठंड के साथ पॉल्यूशन का स्तर भी बढ़ रहा है, जिससे लोगों की परेशानियां दोगुनी हो गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 19 से 24 नवंबर तक पूरे प्रदेश में हल्के से मध्यम कोहरे का असर देखने को मिलेगा। सुबह का समय घने या छिछले कोहरे से ढका रहेगा, जबकि दोपहर तक आसमान साफ होकर धूप निकलेगी, जिससे थोड़ी राहत महसूस होगी।
मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी और पश्चिमी यूपी में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। यानी इस दौरान बारिश की बिल्कुल संभावना नहीं है। हवा का रुख उत्तरी-पश्चिमी बना रहने के कारण ठंडी हवाएं चलेंगी, लेकिन दिन में धूप खिलने से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी भी संभव है।
Delhi Weather: दिल्ली में बारिश के आसार; कड़कड़ाती ठंड के लिए हो जाएं तैयार!
कानपुर, बाराबंकी, इटावा, लखनऊ, प्रयागराज और मेरठ समेत कई जिलों में बुधवार की सुबह तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं, प्रदूषण का स्तर अभी भी बढ़ा हुआ है, जिससे सुबह-शाम धुंध और स्मॉग का मिश्रण देखने को मिल रहा है।
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई है। उदाहरण के तौर पर, इटावा में न्यूनतम तापमान 9℃ तक दर्ज हुआ, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है। कानपुर का न्यूनतम तापमान 9.2℃, मेरठ का 9.8℃, जबकि लखनऊ में 13.4℃ न्यूनतम और लगभग 29.7℃ अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 24℃ रहा।
हालांकि, आने वाले दिनों में हवा के रुख में बदलाव के कारण तापमान में 1 से 2 डिग्री की हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। यही कारण है कि फिलहाल शीतलहर की वापसी की संभावना नहीं दिख रही।
दिल्ली की हवा संकट में, फिर बढ़ा AQI; जानें कौन सा इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित?
प्रदेश के कई बड़े शहरों में पॉल्यूशन लेवल लगातार बढ़ रहा है। कोहरे और प्रदूषण के मिश्रण से सुबह-शाम दृश्यता भी प्रभावित हो रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह हालत कुछ दिनों तक जारी रह सकती है क्योंकि हवा सूखी और ठंडी है, जिससे प्रदूषण जमीन के नजदीक ही जमा रहता है।
फिलहाल तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव के बावजूद मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि आने वाले सप्ताह में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो सकता है। जैसे-जैसे पछुआ हवाएं तेज होंगी, रात के तापमान में गिरावट होने की संभावना बढ़ेगी।