

यूपी एसटीएफ अपराधियों पर कमरतोड़ कार्रवाई कर रही है। एसटीएफ ने प्रतापगढ़ में हत्या के आरोप में वांछित दो अभियुक्त को नागपुर से गिरफ्तार किया है।
महाराष्ट्र से दो हत्यारोपी गिरफ्तार
लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने प्रतापगढ़ में हत्या के आरोप में वांछित दो अभियुक्त को नागपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर प्रतापगढ़ में 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जुनैद अहमद पुत्र स्व० जुबैर निवासी ग्राम शिवरा और परवेज अहमद पुत्र स्व० जुबैर निवासी ग्राम शिवरा, थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है।
एसटीएफ ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी रविवार को नागपुर सिटी (महाराष्ट्र) से की।
जानकारी के अनुसार एसटीएफ यूपी को काफी दिनों से फरार और ईनामी अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की सूचनाएँ मिल रही थी।
इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
प्रयागराज टीम थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ में पंजीकृत मु०अ०सं० 194/2024 धारा (191(2) / 191 * (3) / 190) / 103 * (1) / 351 * (3) / 61 * (2) / बीएनएस में वांछित रू0 50,000-50,000/- के पुरस्कार घोषित अभियुक्त जुनैद अहमद व परवेज अहमद की गिरफ्तारी हेतु अभिसूचना संकलन किया जा रहा था।
इस दौरान एसटीएफ को मुखबिर से मालूम हुआ कि अभियुक्त जुनैद अहमद व परवेज अहमद महाराष्ट्र के नागपुर शहर में कहीं छिपकर रह रहे है।
Uttar Pradesh: प्रतापगढ़ में हत्या के दो इनामी अभियुक्त महाराष्ट्र से गिरफ्तार
प्राप्त सूचना पर टीम द्वारा नागपुर शहर, महाराष्ट्र पहुँचकर अभिसूचना संकलन कर अभियुक्त जुनैद अहमद व परवेज अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त जुनैद अहमद ने पूछताछ में बताया कि वह मूलरूप से ग्राम शिवरा थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाले हैं। वर्ष 2005 में पानी के निकास के विवाद के कारण उसके पिताजी की हत्या उनके पट्टीदार शमीम अहमद, बत्तारत अली आदि द्वारा की गयी थी।
उसने बताया कि अपने अन्य भाईयों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश और अपने पिता की हत्या का बदले लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़ में मु०अ०सं० 194/24 धारा (191(2) / 191 * (3) / 190) / 103 * (1) / 351 * (3) / 61 * (2) / बीएनएस पंजीकृत है।
उक्त मुकदमें में ही उसके दो भाई दिलशाद व फुल्लू गिरफ्तार होकर जेल जा चुके है। घटना के बाद से वह और उसका भाई परवेज गिरफ्तारी से बचने के लिए नागपुर शहर (महाराष्ट्र) में छिपकर रह रहे थे।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त जुनैद अहमद व परवेज अहमद के खिलाफ थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ में संबंधित धाराओं में (191(2) / 191 (3) / 190) / 103 (1) / 351 (3) / 61 (2) मामला दर्ज किया।
पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।