संजय कुमार ने डिलीट किया ट्वीट तो उठा राजनीतिक तूफान, महाराष्ट्र चुनाव में मतदाता संख्या के आंकड़े बनें विवादों का केंद्र
लोकनीति-सीएसडीएस के को-डायरेक्टर संजय कुमार की एक पोस्ट ने महाराष्ट्र चुनावों में हंगामा मचा दिया, जिसमें उन्होंने नासिक पश्चिम और हिंगना विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी का दावा किया था। इस पोस्ट को बाद में संजय कुमार ने डिलीट कर दिया और माफी मांगी, यह कहते हुए कि उनकी डेटा टीम से गलती हो गई थी।