Crime in UP: प्रयागराज का वांछित अभियु्क्त महाराष्ट्र से ऐसे हुआ गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है। एसटीएफ ने धोखाधड़ी के अभियोग में वांछित अभियुक्त को ठाणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 24 August 2025, 8:26 PM IST
google-preferred

लखनऊ: एसटीएफ ने धोखाधड़ी के अभियोग में वांछित अभियुक्त सुधीर केसरवानी को ठाणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी थाना जार्ज टाउन कमिश्नरेट प्रयागराज में वांछित था।

गिरफ्तार अभियक्त की पहचान सुधीर केसरवानी पुत्र रमेश चन्द्र निवासी 595 मु‌ट्ठीगंज, प्रयागराज के रुप में हुई है।

एसटीएफ ने आरोपी की गिरफ्तारी उत्सव होटल द्वितीयतल शांति नगर पुलिस स्टेशन के पास थाना क्षेत्र शांति नगर, भिवंडी जनपद ठाणे (महाराष्ट्र) से की।

जानकारी के अनुसार एसटीएफ यूपी को काफी दिनों से फरार और ईनामी अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की सूचनाएँ मिल रही थी।

इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त अभियोग की विवेचना उ०नि० श्री धर्मेन्द्र सिंह एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज द्वारा सम्पादित की जा रही है।

विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान एसटीएफ को ज्ञात हुआ कि अभियुक्त सुधीर केसरवानी महाराष्ट्र के जनपद ठाणे में कहीं छिपकर रह रहा है।

मुखबिर की सूचना पर टीम ने थाणे, महाराष्ट्र पहुँचकर उपरोक्त स्थान से अभियुक्त सुधीर केसरवानी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह मुट्ठीगंज प्रयागराज का निवासी है। वह अपने साथी नीरज जायसवाल के साथ संगम कन्स्ट्रक्शन कम्पनी में अभिकर्ता के तौर पर वर्ष 2016 से कार्य कर रहा था।

ये था मामला

उसने बताया कि एजेंट के तौर पर अपना विश्वास बनाते हुए फर्म से लगभग 06 करोड़ 40 लाख रूपये फर्जी दस्तावेज तैयार कर गबन कर लिया।  जिसमें से उसके द्वारा 75 लाख रूपये फर्म के स्वामी को वापस कर दिया गया था।

गबन के  शेष रुपए वापस न करने पर वादी  शैलेन्द्र सिंह पुत्र श्री रणवीर सिंह 90ए / 10बी बाघम्बरी गद्दी अल्लापुर, थाना जार्ज टाउन, प्रयागराज ने सुधीर केसरवानी के खिलाफ प्रयागराज में मामला पंजीकृत कराया।

प्रयागराज एक्सप्रेस में महिला से छेड़खानी: सिपाही निलंबित, वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई तेज

अभियोग में माननीय न्यायालय से एनबीडब्लू जारी होने के उपरान्त से वह गिरफ्तारी से बचने के लिए ठाणे, महाराष्ट्र में छिपकर रह रहा था।

पुलिस का बयान

गिरफ्तार अभियुक्त सुधीर केसरवानी को थाना जार्ज टाउन कमिश्नरेट प्रयागराज में पंजीकृत मु०अ०सं० 139/23 धारा 409/420/467/468/471 भादवि में मामला दर्ज किया गया।

आरोपी को थाना क्षेत्र शांति नगर जनपद ठाणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर थाना शांति नगर में दाखिल किया गया। आरोपी के खिलाफ  भिवंडी ठाणे महाराष्ट्र के समक्ष प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त किया गया।

प्रयागराज में भी मुम्बई जैसी गणेश चतुर्थी की रौनक, मूर्ति निर्माण में जुटे बंगाल के कलाकार

आरोपी के खिलाफ प्रयागराज में कई धाराओं में मामला दर्ज है।

Location :