

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में शुक्रवार की रात उस समय अचानक अफरा-तफरी मच गयी, जब लोगों ने अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट सुनी। थाना रानीगंज पुलिस और एसओजी टीम की अचानक बदमाश से मुठभेड़ हो गयी।
अस्पताल में भर्ती घायल बदमाश
Pratapgarh: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में शुक्रवार की रात उस समय अचानक अफरा-तफरी मच गयी, जब लोगों ने अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट सुनी। थाना रानीगंज पुलिस और एसओजी टीम की अचानक बदमाश से मुठभेड़ हो गयी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीते गुरुावर को थाना रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जरियारी में जमीन के विवाद में आरोपीयों द्वारा लाठी, डण्डा तंमचा व रिवाल्वर व पिस्टल से मारपीट कर वादी के परिजनों के ऊपर फायरिंग कर घायल कर देने के प्रकरण में तहरीर मिली थी। पुलिस ने बीएनएस की धारा 191 (2)/191 (3)/190/352/351 (3)/109 (1) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट के तहत 7 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में ASP(E) शैलेन्द्र लाल कुशल पर्यवेक्षण और CO रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी के नेतृत्व में थाना रानीगंज पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में मुठभेड़ के दौरान फायरिंग और मारपीट के मामले में अभियुक्त इंजमामुल से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी। गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान गिरफ्तार इंजमामुल पुत्र माजिद निवासी रामपुर आधारगंज थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ के रुप में हुई हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 12बोर बन्दूक, 2 जिन्दा कारतूस 12बोर व 01 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया हैं।
पुलिस ने इस केस में कुल सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस केस से जुड़े बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गयी हैं।
प्रतापगढ़ पुसिस की जनता से अपील
जनपद वासियों से अपील है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस आपकी सेवा व सुरक्षा हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।