यूपी सरकार का बड़ा आदेश, असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा रद्द; जानिये धांधली से जुड़ा पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। दरअसल, यूपी एसटीएफ को असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में धांधली और अवैध धन वसूली का पता चला था।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 7 January 2026, 5:00 PM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। दरअसल, यूपी एसटीएफ को असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में धांधली और अवैध धन वसूली का पता चला था। यूपी एसटीएफ की जांच में अनियमितताओं की पुष्टि होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा निरस्त करने के आदेश दिए।

सीएम योगी ने दिए थे गोपनीय जांच के निर्देश

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यूपी एसटीएफ को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रयागराज द्वारा विज्ञापन संख्या 51 के अंतर्गत अप्रैल 2025 में आयोजित सहायक आचार्य परीक्षा को लेकर अनियमितताओं, धांधली और अवैध धन वसूली की शिकायतें मिली थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी गोपनीय और निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए थे।

VIDEO: तुर्कमान गेट में पत्थरबाजी से मचा हड़कंप, भारी पुलिस बल तैनात

फर्जी प्रश्नपत्र गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

प्राप्त सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए यूपी एसटीएफ ने 20 अप्रैल 2025 को बड़ी सफलता हासिल की। एसटीएफ ने फर्जी प्रश्नपत्र बनाकर अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों महबूब अली, बैजनाथ पाल और विनय पाल—को गिरफ्तार किया। इन पर परीक्षा में धांधली और अवैध धन वसूली के आरोप हैं।
बताया गया कि यह परीक्षा 16 और 17 अप्रैल 2025 को आयोजित हुई थी।

आयोग का कर्मचारी भी निकला आरोपी

इस मामले में एसटीएफ ने लखनऊ के विभूति खंड थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जांच की निष्पक्षता बनाए रखने के उद्देश्य से तत्कालीन आयोग अध्यक्ष से त्यागपत्र भी लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त महबूब अली, निवर्तमान आयोग अध्यक्ष का गोपनीय सहायक था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि मॉडरेशन प्रक्रिया के दौरान उसने विभिन्न विषयों के प्रश्नपत्र निकाल लिए थे और उन्हें पैसे लेकर कई अभ्यर्थियों तक पहुंचाया।

एसटीएफ जांच में पुष्टि, अन्य संदिग्ध भी रडार पर

एसटीएफ द्वारा की गई गहन विवेचना और डेटा एनालिसिस में महबूब अली की स्वीकारोक्ति की पुष्टि हुई है। जांच के दौरान आरोपियों के पास से कुछ अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर भी बरामद हुए, जिनके आधार पर कई अन्य संदिग्धों के नाम सामने आए। इसके बाद आयोग को पत्र लिखकर संदिग्ध अभ्यर्थियों का डेटा मांगा गया।

Video: रामनगर के MP Hindu Inter College का खेल मैदान बदहाली का शिकार, खिलाड़ियों की सुरक्षा पर संकट

जांच के बाद परीक्षा रद्द करने का फैसला

एसटीएफ की जांच में परीक्षा प्रक्रिया में गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा को रद्द करने के आदेश दिए। सरकार ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 7 January 2026, 5:00 PM IST

Advertisement
Advertisement