यूपी में IAS तबादले: पर्यटन, सूचना आयोग और मानवाधिकार आयोग में बदली जिम्मेदारियां, इनको मिली नई कमान

प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियां की हैं। पर्यटन विभाग और राज्य के प्रमुख आयोगों में जिम्मेदारियां बदली गई हैं। सरकार का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यप्रणाली में तेजी और प्रभावशीलता लाना है। सरकार का मानना है कि इस बदलाव से न सिर्फ विभागीय कार्यों में गति आएगी, बल्कि योजनाओं के क्रियान्वयन और जनहित से जुड़े मामलों में भी पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 8 January 2026, 7:02 PM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक मजबूत व प्रभावी बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए आईएएस अधिकारियों के तबादले और नई तैनातियों की सूची जारी की है। इस प्रशासनिक फेरबदल के तहत राज्य के महत्वपूर्ण विभागों, पर्यटन महानिदेशालय और प्रमुख आयोगों में अनुभवी अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

पर्यटन महानिदेशालय और आयोगों में अहम बदलाव

जारी आदेश के अनुसार, राजेश कुमार-2, जो अब तक उत्तर प्रदेश के पर्यटन महानिदेशक के पद पर तैनात थे। उन्हें सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य मानवाधिकार आयोग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पर्यटन जैसे अहम विभाग का नेतृत्व करने के बाद अब वे मानवाधिकार आयोग में प्रशासनिक अनुभव का लाभ देंगे।

शातिर अपराधियों के खिलाफ UP STF का शिकंजा: 50 हजार का इनामी लखनऊ से गिरफ्तार, भाई-भाभी संग चला रहा था ठगी का खेल

वेदपति मिश्रा बने पर्यटन महानिदेशक

उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग के सचिव डॉ. वेदपति मिश्रा को अब पर्यटन विभाग का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। सूचना आयोग में रहते हुए डॉ. मिश्रा ने प्रशासनिक पारदर्शिता और सूचना के अधिकार से जुड़े मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व में प्रदेश का पर्यटन विभाग नई ऊंचाइयों को छुएगा और राज्य की सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा।

प्रतीक्षा सूची से कुमार प्रशांत को मिली अहम जिम्मेदारी

प्रशासनिक आदेश में यह भी बताया गया है कि प्रतीक्षा सूची में चल रहे आईएएस अधिकारी कुमार प्रशांत को सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग के पद पर तैनात किया गया है। इस नियुक्ति से सूचना आयोग में रिक्त पद की पूर्ति हो सकेगी और सूचना से जुड़े मामलों के निस्तारण में तेजी आने की संभावना है।

26 साल बाद CBI की बड़ी कामयाबी: नोएडा से सरित विज को पकड़ा, 58 लाख रुपये की धोखाधड़ी में था फरार

सचिव प्रांजल यादव को अतिरिक्त प्रभार से राहत

इस फेरबदल में सचिव प्रांजल यादव को भी बड़ी राहत दी गई है। उन्हें हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग तथा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। अब वे अपने मूल विभाग सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) और निर्यात प्रोत्साहन विभाग के सचिव पद पर ही कार्य करेंगे। इससे उनके विभागीय कार्यों पर बेहतर फोकस संभव हो सकेगा।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 8 January 2026, 7:02 PM IST

Advertisement
Advertisement