हिंदी
रामनगर स्थित MP Hindu Inter College का ऐतिहासिक खेल मैदान आज बदहाली से जूझ रहा है। गहरे गड्ढे और चूहों का आतंक खिलाड़ियों के लिए खतरा बन गया है। कोच मोहम्मद इसरार अंसारी ने नगर पालिका और कॉलेज प्रबंधन से जल्द सुधार की मांग की है।
Ramnagar: उत्तराखंड के रामनगर में स्थित MP Hindu Inter College का खेल मैदान, जिसने वर्षों तक जिले, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी देश को दिए, आज खुद बदहाली की मार झेल रहा है। मैदान की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि यहां अभ्यास करना खिलाड़ियों के लिए जोखिम भरा साबित हो रहा है।
स्थानीय खिलाड़ियों के अनुसार मैदान में जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। बरसात के बाद हालात और बिगड़ जाते हैं। इसके अलावा चूहों के बिलों से मैदान खोखला होता जा रहा है, जिससे दौड़ते या खेलते समय गिरने और गंभीर चोट लगने का खतरा बना रहता है।
कॉर्बेट अकादमी के कोच मोहम्मद इसरार अंसारी ने इस स्थिति पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह मैदान कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहली पहचान रहा है, लेकिन आज बुनियादी सुविधाओं के अभाव में उनका भविष्य खतरे में पड़ गया है। कोच का कहना है कि अगर समय रहते सुधार कार्य नहीं हुआ, तो अभिभावक बच्चों को मैदान में भेजने से भी कतराने लगेंगे।
खिलाड़ियों का आरोप है कि इस समस्या को लेकर कई बार कॉलेज प्रबंधन और नगर पालिका प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि मैदान का समतलीकरण, गड्ढों की भराई और नियमित रखरखाव बेहद जरूरी है।
स्थानीय खेल प्रेमियों का मानना है कि सरकार और प्रशासन खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की बात तो करते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर सुविधाओं की अनदेखी हो रही है। अगर इस ऐतिहासिक खेल मैदान को बचाने के लिए जल्द कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।