हिंदी
सोनभद्र में औचक छापेमारी के दौरान ओम शिव महिमा मेडिकल स्टोर से दो संदिग्ध नशीली दवाओं के नमूने लिए गए। स्टोर संचालक को नोटिस जारी, और आसपास के लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।
मेडिकल स्टोर से नशीली दवाओं के नमूने जब्त (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)
Sonbhadra: गुरुवार को जिलाधिकारी एवं सहायक आयुक्त औषधि, विंध्याचल मंडल के निर्देश पर मांगो-तेन्दु क्षेत्र में स्थित ओम शिव महिमा मेडिकल स्टोर पर औचक निरीक्षण और छापेमारी की गई। यह कार्रवाई नशीली दवाओं की अवैध बिक्री और उनके रिकॉर्ड की जांच के लिए की गई थी।
सूत्रों के अनुसार, औषधि निरीक्षक जब मेडिकल स्टोर पहुंचे, तो उनके आगमन की सूचना मिलते ही आसपास के कई अन्य मेडिकल स्टोर संचालक अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए। इन दुकानदारों को अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है कि भविष्य में ऐसे किसी भी तरह के उल्लंघन पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
छापेमारी के दौरान ओम शिव महिमा मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर मौके पर उपस्थित पाए गए। औषधि निरीक्षकों ने मेडिकल स्टोर पर गहनता से जांच की, जिसमें यह पाया गया कि कुछ दवाइयों के बिल और खरीद-फरोख्त के दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे। इस संबंध में निरीक्षण आख्या सहायक आयुक्त औषधि को भेजी जा रही है और प्रोपराइटर को नोटिस जारी किया जा रहा है।
Sonbhadra News: कठपुरवा में डीएम की औचक जांच, स्टेडियम की स्थिति देखकर अधिकारियों में मची खलबली
विशेष रूप से, जांच के दौरान कुछ दवाइयाँ संदिग्ध पाई गईं। इन दवाओं के दो नमूने गुणवत्ता परीक्षण और प्रयोगशाला जांच के लिए लिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि नमूनों की रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि इन दवाओं का उपयोग नशे के लिए किया जा रहा था या नहीं। यदि रिपोर्ट में नशीली दवाओं का प्रयोग सामने आता है, तो प्रोपराइटर और स्टोर के खिलाफ औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर संचालक को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी नशीली दवा बिना डॉक्टर के वैध पर्चे के न बेचे। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि इस नियम का उल्लंघन करने पर मेडिकल स्टोर लाइसेंस रद्द होने तक की कार्रवाई हो सकती है।
इस औचक निरीक्षण और छापेमारी के दौरान, मेडिकल स्टोर पर उपस्थित लोगों और आसपास के नागरिकों को नशे के दुष्प्रभाव और इसके खतरे के बारे में जागरूक किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इसका उद्देश्य नई पीढ़ी को नशे के नुकसान और इसके सामाजिक व स्वास्थ्य संबंधी परिणामों से अवगत कराना है।
Sonbhadra News: सोनभद्र में स्वास्थ्य विभाग की शर्मनाक लापरवाही, ठंड में भटकती महिलाएं और बच्चे
जिलाधिकारी कार्यालय ने इस कार्रवाई को जिले में नशे के खिलाफ उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे निरीक्षण समय-समय पर किए जाएंगे ताकि कोई भी मेडिकल स्टोर नशीली दवाओं के अवैध कारोबार में लिप्त न हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नशीली दवाओं का गलत इस्तेमाल न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह सामाजिक और कानूनी दृष्टि से भी गंभीर अपराध है।