हिंदी
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टडवाविकू में दबंग यादव जी और उनके समर्थकों ने शिकायतकर्ता सुशील दुबे पर जानलेवा हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट
औरैया में दबंग का आतंक
Auraiya: अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टडवाविकू में दबंग यादव जी और उनके समर्थकों ने शिकायतकर्ता सुशील दुबे पर जानलेवा हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
जानकारी के अनुसार, सुशील दुबे ने दबंग यादव जी और उनके गुर्गों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने एक जांच टीम गठित की। टीम में शामिल थे जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र कुमार, एडीओ पंचायत सर्वेश कुमार और ग्राम सचिव रविंद्र कुशवाहा। जांच टीम का मुख्य उद्देश्य शिकायत की सच्चाई पता लगाना और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करना था।
रायबरेली का ये कैसा रैन बसेरा, चार चारपाई, न ठीक से लगा बिस्तर न औढने के लिये रजाई
जांच शुरू होते ही दबंग यादव जी और उनके साथियों ने अधिकारियों के सामने ही सुशील दुबे पर हमला बोल दिया। सूत्रों के अनुसार, दुबे को लहूलुहान किया गया और गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। हमला इतना हिंसक था कि मौके पर मौजूद अन्य ग्रामीण भी डर के मारे सुरक्षित स्थानों पर छिप गए।
इस हिंसक वारदात ने पूरे ग्राम और आस-पास के इलाकों में हड़कंप मचा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि दबंग यादव जी और उनके समर्थक पहले भी इलाके में दहशत फैलाते रहे हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
अजीतमल कोतवाली पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने टीम को निर्देश दिए हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच कर, कानून व्यवस्था बनाए रखी जाए और किसी भी प्रकार की शांति भंग करने वाली गतिविधियों को बख्शा न जाए।
घटना के बाद ग्रामीण दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह की हिंसा और दहशत इलाके की सामाजिक और प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है।