ठंड में स्टाइल का तड़का: लोहड़ी के लिए बेस्ट वेलवेट सूट आइडियाज, देखें फोटोज

लोहड़ी के मौके पर वेलवेट सूट्स का ट्रेंड फिर से छाया हुआ है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ के लुक्स से आप भी पा सकती हैं स्टाइल इंस्पिरेशन। रॉयल और ट्रेडिशनल अंदाज़ के लिए वेलवेट है बेस्ट चॉइस।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 8 January 2026, 7:30 PM IST
google-preferred
1 / 7 \"Zoom\"लोहड़ी के लिए बेस्ट वेलवेट सूट आइडियाज
2 / 7 \"Zoom\"बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान का बॉटल ग्रीन कलर का वेलवेट सूट लोहड़ी के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है। इस सूट का कुर्ता वेलवेट फैब्रिक में बना है, जिसमें नेकलाइन पर खूबसूरत पैच वर्क किया गया है। कुर्ते के दामन में बॉर्डर के साथ लेस की डिटेलिंग इसे और भी एलिगेंट बनाती है। सोनल ने इसके साथ सैटिन की सलवार कैरी की है, जो वेलवेट के भारीपन को बैलेंस करती है। यह लुक उन महिलाओं के लिए बेहतरीन है, जो ट्रेडिशनल के साथ क्लासी टच चाहती हैं।
3 / 7 \"Zoom\"दीपिका पादुकोण की ब्लैक साड़ी सिंपल लेकिन बेहद ग्रेसफुल नजर आ रही है। यह उन महिलाओं के लिए खास है, जो हेवी कढ़ाई से बचते हुए सोबर और एलिगेंट लुक चाहती हैं। इस तरह की साड़ी आप खुद भी स्टिच करवा सकती हैं। इसके लिए प्लेन वेलवेट फैब्रिक लेकर उस पर हल्की लेस या मिनिमल एम्बेलिशमेंट लगवाएं।
4 / 7 \"Zoom\"अगर आप लोहड़ी पर रॉयल और हैवी आउटफिट पहनने की सोच रही हैं, तो गौरी खान के वेलवेट अनारकली सूट से बेहतर आइडिया नहीं हो सकता। उन्होंने हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला अनारकली सूट पहना है, जिसे मैचिंग फ्लेपर के साथ पेयर किया गया है। इसके साथ वेलवेट का दुपट्टा लुक को और भी ग्रैंड बनाता है। यह स्टाइल खासतौर पर रात की लोहड़ी पार्टी या फैमिली फंक्शन के लिए परफेक्ट है।
5 / 7 \"Zoom\"अगर आप ट्रेडिशनल के साथ सॉफ्ट कलर पैलेट पसंद करती हैं, तो लेवेंडर कलर का वेलवेट कुर्ता सेट एक शानदार ऑप्शन है। इस कुर्ता सेट में गोल्डन कलर की लेस डिटेलिंग दी गई है, जो इसे फेस्टिव टच देती है। इसके साथ नेट का गोल्डन दुपट्टा दिया गया है, जो पूरे आउटफिट को हल्का और एलिगेंट बनाता है। यह लुक उन महिलाओं के लिए खास है, जो सिंपल रहते हुए भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं।
6 / 7 \"Zoom\"शहनाज गिल का रॉयल ब्लू वेलवेट सूट लोहड़ी के लिए एक रॉयल चॉइस है। उन्होंने स्लीवलेस लॉन्ग वेलवेट कुर्ती के साथ मैचिंग चुड़ीदार पहना है और नेट का दुपट्टा कैरी किया है। हैवी झुमके और ओपन हेयर के साथ शहनाज का यह लुक बेहद ग्लैमरस नजर आता है। अगर आप मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन चाहती हैं, तो यह स्टाइल जरूर ट्राय करें।
7 / 7 \"Zoom\"हिना खान का वेलवेट सलवार सूट लोहड़ी के लिए एकदम परफेक्ट है। उन्होंने शॉर्ट वेलवेट कुर्ती के साथ वेलवेट की सलवार पहनी है। अगर आप इस लुक को और ज्यादा पंजाबी बनाना चाहती हैं, तो बालों में परांदा लगाकर इसे ट्रेडिशनल पंजाबी वाइब दे सकती हैं। यह आउटफिट डांस और फेस्टिव फन के लिए बेहद कंफर्टेबल भी है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 8 January 2026, 7:30 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement