UP Crime: अपराध की नहीं चलेगी मनमानी, चंदौली में DM ने शातिर अपराधी को किया जिला बदर; पढ़ें पूरा मामला

यूपी के चंदौली जनपद में प्रशासन ने गुंडा एक्ट के तहत सख्त कदम उठाते हुए आरोपी को जिले की सीमा से बाहर कर दिया। डीएम के आदेश पर कार्रवाई कर पुलिस ने मोहल्ले में मुनादी कर नोटिस चस्पा किया। सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए लिया गया सख्त फैसला।

Updated : 11 October 2025, 2:33 PM IST
google-preferred

Chandauli: जनपद में अपराध नियंत्रण एवं सार्वजनिक शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। समाजवादी पार्टी (सपा) की रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी (डीएम) ने शातिर अपराधी ओमप्रकाश गुप्ता के विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई आगामी छह महीने तक प्रभावी रहेगी, जिसके अंतर्गत आरोपी को जिले की सीमा से बाहर रखा जाएगा।

क्यों हुई जिला बदर की कार्रवाई?

प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, ओमप्रकाश गुप्ता निवासी हरिशंकरपुर, थाना मुगलसराय, चंदौली पर लगातार गंभीर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने के आरोप हैं। उस पर जमीन पर अवैध कब्जा, एससी/एसटी एक्ट के तहत उत्पीड़न, रंगदारी मांगना जैसे संगीन आरोप दर्ज हैं। इन मामलों में कई बार उसे चेतावनी दी गई, लेकिन वह अपनी गतिविधियों से बाज नहीं आया।

समाजवादी पार्टी द्वारा प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापन व रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को जिला बदर करने के आदेश पारित किए। आदेशों के अनुपालन में मुगलसराय कोतवाली पुलिस तत्काल सक्रिय हुई।

Chandauli News: एक साथ सात बच्चों के लापता होने से मचा हड़कंप, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने किया बरामद

मोहल्ले में मुनादी, घर पर नोटिस चस्पा

आदेश पारित होते ही मुगलसराय कोतवाल गगन राज सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम आरोपी के मोहल्ले हरिशंकरपुर पहुंची। वहां मुनादी कराई गई, जिसमें पूरे क्षेत्र को सूचित किया गया कि ओमप्रकाश गुप्ता को जिला बदर किया जा चुका है। साथ ही, पुलिस ने आरोपी के आवास पर विधिवत रूप से नोटिस चस्पा किया।

Chandauli News

पुलिस ने मोहल्ले में किया मुनादी

पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के दृश्य भी सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस टीम पूरे विधिक तरीके से मुनादी कर रही है और नोटिस को सार्वजनिक रूप से चस्पा किया जा रहा है। इस कार्रवाई की रिपोर्ट कोतवाल ने उच्चाधिकारियों को सौंप दी है।

Chandauli Accident: पिकअप और बाइक की भीषण टक्कर से चार लोग घायल, पुलिस ने शुरू की जांच

अपराधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मंशा

प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि इस तरह की सख्त कार्रवाई का उद्देश्य जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना है। साथ ही, इससे यह संदेश भी देना है कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह व्यक्ति कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिला बदर की यह कार्रवाई पूरी तरह से वैधानिक है और कानून के प्रावधानों के अंतर्गत की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में अगर कोई अन्य व्यक्ति भी ऐसी गतिविधियों में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 11 October 2025, 2:33 PM IST