महराजगंज में आधी रात पुलिस का धावा: देह व्यापार के गढ़ पर गिरी गाज, महिला संचालक समेत 5 गिरफ्तार
महराजगंज के अमरुतिया मोहल्ले में पुलिस ने एक देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ किया। सदर कोतवाल सत्येंद्र कुमार राय के नेतृत्व में रविवार रात को की गई छापेमारी में महिला संचालक समेत पांच लोग गिरफ्तार हुए। पुलिस ने मौके से बियर की बोतलें और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। इस रैकेट से जुड़े और भी लोग हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।