Jalaun News: बंधौली गांव के वृद्ध ने डकोर थाना पुलिस को दी तहरीर, युवक पर बेटे को गायब करने का लगाया गंभीर आरोप

बंधौली में एक ग्रामीण ने अपने पुत्र के गायब होने को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 6 June 2025, 3:20 PM IST
google-preferred

जालौन: यूपी के जालौन जिले के डकोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बंधौली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव के निवासी तुलाराम पुत्र गौरी ने डकोर थाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर गांव के ही एक युवक रणवीर राजपूत पर उनके पुत्र करन सिंह को गायब करने का गंभीर आरोप लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, तुलाराम ने अपनी तहरीर में बताया कि 28 अप्रैल 2025 को रणवीर राजपूत पुत्र गनपद उनके पुत्र करन सिंह को नौकरी का लालच देकर अहमदाबाद ले गया था। रणवीर ने करन सिंह को भरोसा दिलाया था कि वह उसे अहमदाबाद में कोई अच्छा काम दिलवाएगा। लेकिन, अब करन सिंह का कोई अता-पता नहीं है और तुलाराम को आशंका है कि उनके पुत्र के साथ कोई अनहोनी घटना हो सकती है।

पिता ने गांव के युवक पर लगाया आरोप

तुलाराम ने अपनी तहरीर में यह भी बताया कि रणवीर राजपूत और उनके पुत्र करन सिंह के बीच पहले से ही किसी बात को लेकर रंजिश थी। तुलाराम का कहना है कि उनका पुत्र करन सिंह सीधा-सादा और भोला-भाला था, जिसका फायदा उठाकर रणवीर उसे बहला-फुसलाकर अहमदाबाद ले गया। तुलाराम ने बताया कि जब रणवीर राजपूत गांव बंधौली वापस लौटा, तो उन्होंने उससे अपने पुत्र के बारे में पूछताछ की। इस पर रणवीर ने बेहद लापरवाही भरा जवाब देते हुए कहा कि मुझे तुम्हारे पुत्र का कोई पता नहीं, जो करना हो कर लेना। इस जवाब से तुलाराम और उनके परिवार को गहरा सदमा लगा है और उन्हें डर है कि उनके पुत्र को जान से मार दिया गया हो या कहीं छोड़ दिया गया हो।

पीड़ित पिता तुलाराम ने डकोर थाना पुलिस से गुहार लगाई है कि इस मामले की गहन जांच की जाए और उनके पुत्र करन सिंह की जल्द से जल्द खोजबीन की जाए। उन्होंने पुलिस से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है ताकि दोषी को सजा मिले और उनके पुत्र का सुराग लगाया जा सके। इस मामले ने गांव में भी हड़कंप मचा दिया है।

डकोर थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वे सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं और जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :