Sonbhadra News: शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की के साथ शोषण का आरोप, जानें पूरा मामाला

यूपी के सोनभद्र जनपद से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही एक युवक पर शारीरिक शोषण करने का आरोप है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 8 July 2025, 12:52 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: जिले के चोपन थाना क्षेत्र से एक बेहद संवेदनशील और गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें गांव की एक नाबालिग लड़की के साथ शारीरिक शोषण किए जाने का आरोप लगा है। यह मामला सेमरावा बिल्ली मारकुंडी गांव का है। पीड़िता की मां मुन्नी देवी ने सोमवार को चोपन थाने में लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि गांव के ही युवक शहजात पुत्र रियाज अंसारी ने उनकी 15 वर्षीय बेटी ज्योति कुमारी के साथ शारीरिक शोषण किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मां का आरोप है कि आरोपी शहजात ने उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया। जब वह और उनका बेटा इस बारे में बात करने आरोपी के घर पहुंचे, तो शहजात ने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने तुरंत डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और चौकी ले गई, लेकिन कुछ देर बाद उसे छोड़ दिया गया।

शादी का झांसा देकर नाबालिग से शोषण

परिजनों का आरोप है कि आरोपी पुलिस की गिरफ्त से छूटने के बाद और भी हावी हो गया और उसने पीड़िता को जबरन अपने घर ले जाकर दोबारा धमकाया। इससे पीड़ित परिवार डरा-सहमा हुआ है और उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

आरोपी पर POCSO के तहत मुकदमा दर्ज

पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4(2), अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम की धारा 3(1)(द), 3(1)(ध) व 3(2)v और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता की मां द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तत्काल मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और इसकी हर पहलू से जांच की जा रही है। जो भी तथ्य जांच में सामने आएंगे, उनके आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों के बीच इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। लोग आरोपी को जल्द सजा देने की मांग कर रहे हैं। वहीं, पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। परिजनों का कहना है कि आरोपी अब भी उन्हें धमका रहा है और वे डरे हुए हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में निष्पक्ष जांच की जा रही है और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी। साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की बात भी कही गई है।

Location : 

Published :