हिंदी
हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर शव घर में तख्त के नीचे तिरपाल में छिपा दिया गया। दोपहर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया। घटना के बाद से फरार छोटे भाई को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।मौके पर एसपी पहुंचे वहीं फारेंसिक टीम ने जांच की।
प्रतीकात्मक छवि
Barabanki: बाराबंकी के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर शव घर में तख्त के नीचे तिरपाल में छिपा दिया गया। दोपहर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया। घटना के बाद से फरार छोटे भाई को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।मौके पर एसपी पहुंचे वहीं फारेंसिक टीम ने जांच की।
क्षेत्र के बिबियापुर मजरे भेतमुआ गांव में 55 वर्षीय राजेन्द्र उर्फ रज्जन त्रिवेदी की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी गई।ग्रामीणों के अनुसार वृद्ध पिता रामविलास व उनकी पत्नी शनिवार दोपहर घर के बाहर दिखे पर दोपहर तक रज्जन बाहर नहीं निकला तो शक उपजा। मृतक के बहनोई अनिल अवस्थी निवासी जगदीशपुर जनपद अमेठी को सूचना दी गई। मृतक की बहन और बहनोई घर पहुंचे तो घर के एक कमरे में तख्त के नीचे रज्जन का खून से लथपथ शव तिरपाल में छिपाया देखा।
Barabanki News: आबकारी और पुलिस विभाग 16 स्थानों पर छापेमारी, ये हुआ बरामद
जिसके बाद हाहाकार मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू की। वहीं एसपी अर्पित विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंच गए और पूछताछ की। बताया जा रहा कि शराब के नशे के आदी मृतक रज्जन और उसका छोटा भाई लवलेश दोनों घर पर वृद्ध माता पिता के साथ रहते थे, लवलेश ट्रक चलाता था।
मृतक की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी जबकि लवलेश अविवाहित था। इनके दो भाई परिवार सहित अलग रहते हैं। यह भी सामने आया कि शुक्रवार की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ।घटना के बाद से गायब छोटे भाई लवलेश को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू की है।
बाराबंकी में विवाहिता के गर्भपात के दौरान हादसा, कोर्ट के आदेश पर हुआ ये एक्शन
फिलहाल हत्या का शक उसी पर जा रहा है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए हैं। फारेंसिक टीम भी जांच कर रही। छोटे भाई से भी पूछताछ जारी है।