यूपी बॉर काउंसिल के चुनाव में हंगामा; फतेहपुर जिले में चुनाव में वोटों की धांधली का आरोप

यूपी बार काउंसिल के चुनाव के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब अधिवक्ताओं ने मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाया। आरोप है कि चुनाव के दौरान वोटों में धांधली की गई, जिससे निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो गए।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 20 January 2026, 9:15 PM IST
google-preferred

Fatehpur: फतेहपुर जिले में यूपी बार काउंसिल के चुनाव के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब अधिवक्ताओं ने मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाया। आरोप है कि चुनाव के दौरान वोटों में धांधली की गई, जिससे निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो गए।

जानकारी के अनुसार, मतदान केंद्र पर कुछ अधिवक्ताओं ने फर्जी वोटिंग और नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और मतदान कुछ समय के लिए बाधित रहा।

घटना की सूचना मिलते ही संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। अधिकारियों ने जांच का आश्वासन देते हुए कहा कि यदि किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, नाराज अधिवक्ताओं ने मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि बार काउंसिल चुनाव की पारदर्शिता बनी रहे।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 20 January 2026, 9:15 PM IST

Advertisement
Advertisement