Barabanki News: आबकारी और पुलिस विभाग 16 स्थानों पर छापेमारी, ये हुआ बरामद

दबिश के दौरान उक्त ग्राम के ग्रामवासियों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया एवं आस पास अवैध शराब के निर्माण/बिक्री/परिवहन की गतिविधियों के संचालन होने के बारे में सूचना दिये जाने की भी अपील की गयी।

Barabanki: बाराबंकी में आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत ज़िलाधिकारी के निर्देशन मे शनिवार को ग्राम पूरब बेलावं, पजावां, नैपुरा थाना असन्द्रा में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 हैदरगढ़ राजेश कुमार तिवारी , क्षेत्र 2 राम सनेहीघाट लक्ष्मीचंद्र पाल और थाना असंद्रा पुलिस कोतवाली की संयुक्त की टीम द्वारा दबिश दी गई।

बाराबंकी में विवाहिता के गर्भपात के दौरान हादसा, कोर्ट के आदेश पर हुआ ये एक्शन

दबिश के दौरान 16 स्थानों पर छापे मारते हुए लगभग 40 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया तथा लगभग 600 किग्रा. महुवा लहन मौके पर नष्ट कर आबकारी अधिनियम के तहत 02 अभियोग पंजीकृत करते हुए 2 अभियुक्तों को जेल भेजा गया।

Barabanki News: बोरिंग के विवाद में युवक ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

दबिश के दौरान उक्त ग्राम के ग्रामवासियों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया एवं आस पास अवैध शराब के निर्माण/बिक्री/परिवहन की गतिविधियों के संचालन होने के बारे में सूचना दिये जाने की भी अपील की गयी।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 23 November 2025, 1:00 AM IST