

फतेहपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां मलवां थाना क्षेत्र के रैना गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और बाद में मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी के फंदे से लटका दिया।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Fatehpur: फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के रैना गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और बाद में मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी के फंदे से लटका दिया।
घटना 29 जुलाई की है। रैना गांव निवासी महाबीर (35) अपनी पत्नी पुष्पा (30) के साथ घर में रह रहा था। घटना के दिन वह अपनी पत्नी के मायके असोथर गया था, लेकिन शाम को लौटने पर उसने पत्नी को किसी युवक से बातचीत करते हुए देखा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।
गुस्से में आकर महाबीर ने पत्नी पुष्पा की बेरहमी से पिटाई की और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को फांसी पर लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।
शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या मानकर मामला दर्ज किया, लेकिन जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। रिपोर्ट में पुष्पा के शरीर पर गंभीर चोट के निशान और गर्दन की हड्डी टूटी पाई गई, जिससे यह साफ हो गया कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है।
इसके बाद महिला के परिजनों ने कोर्ट में गुहार लगाई और कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया। आरोपी महाबीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
थाना प्रभारी राज किशोर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और मामले की विवेचना जारी है।