बाराबंकी के ओसानेश्वर मंदिर में करंट लगने और भगदड़, दो श्रद्धालुओं की मौत, 40 से अधिक घायल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सावन सोमवार के अवसर पर ओसानेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के दौरान बड़ा हादसा हो गया। करंट लगने और भगदड़ में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 28 July 2025, 7:24 AM IST
google-preferred

Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सावन के दूसरे सोमवार को ओसानेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के दौरान बिजली का तार टूटकर टीन शेड पर गिर गया, जिससे उसमें करंट उतर आया। करंट फैलने की खबर से मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ शुरू हो गई। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

सुबह तीन बजे हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा थाना लोनीकटरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ओसानेश्वर मंदिर परिसर में तड़के लगभग तीन बजे हुआ। सावन के सोमवार की वजह से मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इस दौरान अचानक एक हाई वोल्टेज तार मंदिर के शेड पर गिर गया, जिससे टीन की छत में करंट उतर आया। इसी दौरान लोगों में चीख-पुकार मच गई और भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान मुबारकपुरा निवासी 22 वर्षीय प्रशांत पुत्र रामकृपाल और एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक के रूप में हुई है। दोनों की मौत त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में इलाज के दौरान हो गई।

The injured were taken to the hospital

घायलों को ले जाया गया अस्पताल

घायलों को कराया गया भर्ती

त्रिवेदीगंज सीएचसी में कुल 10 घायलों को भर्ती कराया गया था, जिनमें से पांच को गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। वहीं हैदरगढ़ सीएचसी में 26 घायलों का इलाज चल रहा है, जिसमें से एक की हालत गंभीर है और उसे भी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

इन घायलों में रंजीत (26), पलक (13), संध्या (24), सुंदरम सिंह (14), लक्ष्मी (18), अमन (18) और बैजनाथ (22) शामिल हैं। अधिकतर घायल आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं, जो जलाभिषेक के लिए मंदिर पहुंचे थे।

बिजली का तार से हुआ हादसा

स्थानीय लोगों के अनुसार हादसा एक बंदर के बिजली के तार पर कूदने के बाद हुआ, जिससे तार टूटकर नीचे गिर गया। यह तार मंदिर परिसर के ऊपर टीन शेड पर जा गिरा, जिससे शेड में करंट फैल गया और भगदड़ मच गई।

हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। जिला प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

अब हालात सामान्य

मंदिर परिसर को अब सामान्य कर दिया गया है और श्रद्धालु दर्शन-पूजा कर रहे हैं। हालांकि सुरक्षा को देखते हुए बिजली आपूर्ति फिलहाल बंद कर दी गई है और जांच के लिए एक टीम गठित की गई है।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 28 July 2025, 7:24 AM IST