हिंदी
लखीमपुर खीरी में बहन के घर से आते समय ट्रैक्टर ट्राली में टकराई बाइक से तीन लोगों की जान चली गई। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
घर में छाया मातम (सोर्स- रिपोर्टर)
लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी जिले के पलिया क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां इस भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार को तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं मौत के बाद गांव समेत परिजनों में मातम छाया हुआ है।
मृतकों की हुई पहचान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, सड़क हादसे में मरने वालों में दो भाई और एक भतीजा की जान गई है। थाना संपूर्ण नगर के त्रिकोलीया के तीन युवक, दीपक पुत्र बालक राम उम्र करीब 25 वर्ष, विशाल पुत्र जमुना प्रसाद उम्र करीब 17वर्ष, निहाल पुत्र ननकू उम्र करीब 13 वर्ष बाइक से पलिया से होकर अपने घर वापस लौट रहे थे।
मृतक व्यक्ति (सोर्स- रिपोर्टर)
घर को लौट रहे थे युवक
मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक अपनी बहन के घर से वापस अपने घर लौट रहे थे। त्रिकोलीया गांव के पास सामने जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली में जाकर उनकी बाइक टकरा गई जहां बाइक टकराने से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही तीनों युवकों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर खीरी भेज दिया है।
मौके पर पहुंची पुलिस
त्रिकौलिया के पास भीषण सड़क हादसे की लोगों ने खबर दी जहां सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी युवकों को इलाज के लिए सीएचसी पलिया भिजवाया जहां डॉक्टरों ने युवकों को मृत घोषित कर दिया। वही इस मामले को लेकर थाना प्रभारी अंबर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है परंतु शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर खीरी भिजवा दिया गया है और ट्रैक्टर ट्राली और चालक अपने कब्जे में है।
मृतक व्यक्ति (सोर्स- रिपोर्टर)
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार के रोते बिलखते लोग अपने बच्चों को आखिरी बार देखने के लिए तड़प रहे हैं। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
8 साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार मृतक दीपक पुत्र बालक राम उम्र करीब 25 वर्ष जो की मिस्त्री का कार्यकर्ता था मिली जानकारी के अनुसार उसकी शादी करीब 8 वर्ष पहले हुई थी जो कि दीपक के दो बच्चे भी हैं। दीपक अपने पीछे अपने दो बच्चे और अपनी पत्नी को छोड़ गया है। दीपक मिस्त्री का कार्य करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था।