नई आटा चक्की बनी मौत का कारण, बम जैसा धमाका: दो की मौत, हादसे में बच्चे भी घायल
लखीमपुर के मटहिया गांव में नई आटा चक्की के परीक्षण के दौरान जबरदस्त विस्फोट हो गया। चक्की के पत्थर 500 मीटर तक उड़े, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य, जिनमें दो बच्चे शामिल हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए।