

लखीमपुर खीरी जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। जो आपको हैरान कर देगा। क्योंकि एक पिता अपने मृत बेटे का शव लेकर डीएम कार्यालय लखीमपुर पहुंच गया। जहां बेटे का थैले में शव देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। पढ़ें पूरी खबर
पिता अपने बेटे का शव थैले में लेकर पहुंचा
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। जो आपको हैरान कर देगा। क्योंकि एक पिता अपने मृत बेटे का शव लेकर डीएम कार्यालय लखीमपुर पहुंच गया। जहां बेटे का थैले में शव देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं पिता ने डीम से गुहार लगाई की या तो मेरे बेटे को बचा लो या फिर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। बच्चे के पिता ने आरोप लगाया है कि उसके पास पैसे नहीं थे। इसलिए अस्पताल प्रबंधन ने इलाज करने से मना कर दिया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर खीरी जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। जो आपको हैरान कर देगा। क्योंकि एक पिता अपने मृत बेटे का शव लेकर डीएम कार्यालय लखीमपुर पहुंच गया। भीरा थाना क्षेत्र के रहने वाली विपिन गुप्ता ने गर्भवती पत्नी रूबी को महेवागंज स्थित गोलदार हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां डिलीवरी के दौरान पत्नी की तबीयत खराब हो गई। उसे आनन-फानन में दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया. ऑपरेशन के दौरान पेट में ही बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि इलाज की जगह दोनों डॉक्टर लगातार पैसे की मांग करते रहे इसलिए बच्चे की जान चली गई। जिसको लेकर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील करने के आदेश दिए हैं।
पूरी घटना की जांच के लिए पुलिस टीम...
गौरतलब है कि यह मामले में घटना स्वास्थ्य क्षेत्र में व्याप्त संवेदनशीलता और जवाबदेही के अभाव को उजागर करती है। गौरतलब है कि आज के समय में इस प्रकार की खबर सामने आती रहती है। जो काफी चिंता का विषय है, कि इलाज के लिए किसी की मौत हो जाए। फिलहाल पूरी घटना की जांच के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।