Share Market: छह दिनों की तेजी के बाद HDFC और रिलायंस में बिकवाली से बाजार ध्वस्त, 694 अंक लुढ़ककर बंद हुआ सेंसेक्स

लगातार छह कारोबारी सत्रों से जारी तेजी शुक्रवार को थम गई। सेंसेक्स 694 अंक और निफ्टी 213 अंक गिरकर बंद हुए। बाजार में भारी दबाव बैंकिंग, मेटल और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों पर देखने को मिला।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 22 August 2025, 8:08 PM IST
google-preferred

New Delhi: घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए, जिससे लगातार छह कारोबारी सत्रों से जारी तेजी का सिलसिला थम गया। निवेशकों में सतर्कता और मुनाफावसूली का रुख रहा। सेंसेक्स 693.86 अंक यानी 0.85% टूटकर 81,306.85 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 213.65 अंक यानी 0.85% फिसलकर 24,870.10 पर आ गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 708 अंक से अधिक तक गिर गया था।

किन स्टॉक्स में रही गिरावट?

सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों में एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, आईटीसी, एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक, अदाणी पोर्ट्स, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और टेक महिंद्रा में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और सन फार्मा के शेयरों में तेजी देखने को मिली।

क्यों टूटा बाजार?

विश्लेषकों का कहना है कि निवेशकों की नजर अमेरिका में जैक्सन हॉल संगोष्ठी पर टिकी रही, जहां फेड चेयरमैन जेरोम पावेल का संबोधन होना था। उनके बयानों को लेकर निवेशकों में सतर्कता बनी रही और मुनाफावसूली का दबाव देखा गया। साथ ही, भारत पर 27 अगस्त से लागू होने वाले 25% अतिरिक्त अमेरिकी शुल्क ने भी बाजार की धारणा को कमजोर किया।

साप्ताहिक बढ़त के बावजूद गिरावट

हालांकि, साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 709 अंक (0.87%) और निफ्टी में 238 अंक (0.96%) की बढ़त रही। यह संकेत देता है कि बाजार में लंबी अवधि की तेजी बनी हुई है, लेकिन फिलहाल अल्पकालिक दबाव ने निवेशकों को सतर्क कर दिया है।

Stock Market Crash

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

बीएसई पर कैसा रहा हाल

बीएसई पर 2,316 कंपनियां गिरावट में बंद हुईं, जबकि 1,765 शेयरों में तेजी रही। स्मॉलकैप इंडेक्स 0.35% और मिडकैप इंडेक्स 0.23% टूट गए। सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट मेटल (1.27%), कमोडिटीज (1.08%), बैंकिंग (1.06%) और फाइनेंशियल सर्विसेज (0.84%) में रही।

Stock Market Close: सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर बंद, ऑटो-बैंकिंग शेयरों में उछाल; जानें कल कैसा रहेगा बाजार का रुख

विदेशी और घरेलू संकेत

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 1,246.51 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी। इसके बावजूद बाजार में बिकवाली का दबाव बना रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजारों का रुख मिलाजुला रहा, जबकि यूरोपीय बाजार दोपहर सत्र में तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

कच्चे तेल और वैश्विक असर

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.24% गिरकर 67.52 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। कच्चे तेल में यह गिरावट हालांकि भारतीय बाजार के लिए राहत की बात है, लेकिन वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों और शुल्क बढ़ोतरी के असर ने निवेशकों को चौकस बनाए रखा।

Stock Market Close: फार्मा और मिडकैप की ताकत से झूमा बाजार, जानें कल कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

आगे क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

मार्केट विशेषज्ञों का मानना है कि यह गिरावट ज्यादा चिंताजनक नहीं है, बल्कि इसे मुनाफावसूली और वैश्विक संकेतों का असर माना जा सकता है। आने वाले हफ्ते में निवेशकों को फेड चेयरमैन के बयानों, वैश्विक आर्थिक संकेतों और घरेलू नतीजों पर नजर रखनी होगी।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है, यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। डाइनामाइट न्यूज़ की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Location :