Share Market: छह दिनों की तेजी के बाद HDFC और रिलायंस में बिकवाली से बाजार ध्वस्त, 694 अंक लुढ़ककर बंद हुआ सेंसेक्स
लगातार छह कारोबारी सत्रों से जारी तेजी शुक्रवार को थम गई। सेंसेक्स 694 अंक और निफ्टी 213 अंक गिरकर बंद हुए। बाजार में भारी दबाव बैंकिंग, मेटल और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों पर देखने को मिला।