वीजा दिलाने के नाम पर तांत्रिक ने किया दुष्कर्म, फिर रचाई झूठी शादी, जानें पूरा मामला

लखीमपुर खीरी के सिंगाही कस्बे में एक तांत्रिक ने कनाडा वीजा दिलाने के नाम पर पंजाब की युवती से 18 लाख की ठगी की। फिर नशीली चाय पिलाकर रेप किया और झूठी शादी रचाई। युवती की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 18 August 2025, 8:40 AM IST
google-preferred

Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के सिंगाही कस्बे में रहने वाले तांत्रिक रविंद्र जैन (55) ने कनाडा वीजा दिलाने का झांसा देकर पंजाब की एक युवती से 18 लाख रुपए ठग लिए। बता दें कि युवती अपने पिता की मौत के बाद परिवारिक झगड़ों से परेशान थी और विदेश जाकर नई जिंदगी शुरू करना चाहती थी।

तांत्रिक के झांसे में फंसी युवती
मिली जानकारी के अनुसार, 2020 में युवती के एक रिश्तेदार ने उसे रविंद्र जैन के बारे में बताया। रविंद्र ने भरोसा दिलाया कि काली मां की पूजा से उसका वीजा लग जाएगा। वह युवती को पंजाब से बुलाकर सिंगाही स्थित काली मंदिर लाया और पैसे मांगने शुरू किए।

जमीन बेचकर दिए 18 लाख रुपये
युवती ने अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर तांत्रिक को 18 लाख रुपये दे दिए। बता दें कि कई महीनों तक पूजा-पाठ के नाम पर उसे बरगलाता रहा, लेकिन जब वीजा नहीं मिला, तो युवती ने पैसे वापस मांगे।

नशीली चाय पिलाकर रेप किया
तांत्रिक ने युवती को अपने घर बुलाकर चाय में नशीली दवा दी और उसके साथ दुष्कर्म किया। जब युवती ने विरोध किया, तो उसने शादी करने का झांसा दिया। घर में फूलों का हार मंगवाकर जयमाल डाली और कहा, "अब तुम मेरी पत्नी हो।"

फर्जी शादी के बाद भेजा वापस
बताते चलें कि शादी का नाटक रचने के बाद रविंद्र ने युवती को कहा कि वह पंजाब वापस जाए, बाद में उसे अपने पास बुला लेगा। कुछ समय तक दोनों के बीच फोन पर बात होती रही, लेकिन फिर रविंद्र ने संपर्क बंद कर दिया।

15 अगस्त को पहुंची सिंगाही, की पिटाई
जब युवती 15 अगस्त को रविंद्र के घर पहुंची तो उसने मारपीट की। किसी तरह वह पास के गुरुद्वारे पहुंची और सिख समुदाय से मदद मांगी। करीब 50 लोग उसके समर्थन में थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि युवती की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रविवार को तांत्रिक रविंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया है। मामला निघासन थाना क्षेत्र के सिंगाही कस्बे का है।

मामले पर सिख संगठन का बयान
इस मामले को लेकर सिख संगठन गुरमीत सिंह ने कहा, जब युवती ने गुरुद्वारे पहुंचकर उनसे मदद मांगी तो वह लोग उसके साथ पुलिस के पास पहुंचे और तहरीर दी गई। उन्होंने आगे बताया कि तांत्रिक के पास दूर-दूर से लोग आते हैं।

Location : 
  • Lakhimpur Kheri

Published : 
  • 18 August 2025, 8:40 AM IST