

जिला जेल में बंद 28 वर्षीय कैदी सोनू की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। मितौली थाना क्षेत्र के ढकिया जाट गांव के रहने वाले सोनू को चोरी के एक मामले में 28 अगस्त को जेल भेजा गया था।
परिजनों को समझाती पुलिस
Lakhimpur Kheri: लखीमपुर जिला जेल में बंद 28 वर्षीय कैदी सोनू की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। मितौली थाना क्षेत्र के ढकिया जाट गांव के रहने वाले सोनू को चोरी के एक मामले में 28 अगस्त को जेल भेजा गया था।
10 सितंबर को सोनू की तबीयत अचानक खराब हो गई। उसे पहले जिला अस्पताल ओयल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया गया। 11 सितंबर की सुबह उसकी मौत हो गई।
परिजनों का कहना है कि पुरानी जमीनी रंजिश के कारण सोनू को फर्जी मुकदमे में फंसाया गया। उनका आरोप है कि पूर्व में रहे थाना अध्यक्ष शिवाजी दुबे द्वारा की गई पिटाई के कारण दो हफ्ते के अंदर ही सोनू की मौत हो गई। परिजन और ग्रामीण घर पर ही शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। दोषी सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।