भाजपा नेता की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बाथरूम में मिला शव

घटना की जानकारी मायके पक्ष द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में भाजपा नेता अभिषेक श्रीवास्तव की पत्नी दिव्या श्रीवास्तव (32) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के मुराइन टोला की है, जहां दिव्या अपने घर के बाथरूम में बेहोशी की हालत में पाई गईं।

अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित

अभिषेक श्रीवास्तव, जो फतेहपुर भाजपा कार्यालय में मंत्री हैं, ने बताया कि उनकी शादी नवंबर 2023 में हुई थी। उन्होंने बताया कि जब वे बाथरूम पहुंचे तो दिव्या बेहोश पड़ी थीं। परिजनों को बुलाने के बाद उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दिव्या को मृत घोषित कर दिया।

लुधियाना में मजदूरी कर रहे पिता, इधर फतेहपुर में लापता बेटा, पुलिस के हाथ खाली

हरकत में आई पुलिस

घटना की जानकारी मायके पक्ष द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था, जहां उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 26 December 2025, 1:57 PM IST