

सोनभद्र से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां अनपरा थाना क्षेत्र के औड़ी मोड़ के पास ट्रक चालक ने पैदल जा रही बुजुर्ग महिला को कुचल दिया।
बुजुर्ग महिला को ट्रक ने कर दिया ये हाल
UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां अनपरा थाना क्षेत्र के औड़ी मोड़ के पास ट्रक चालक ने पैदल जा रही बुजुर्ग महिला को कुचल दिया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत गई। वहीं ट्रक चालक फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में भिजवाया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, 65 वर्षीय महिला आज सुबह अपने घर से औड़ी मोड़ के लिए सब्जी लेने पैदल जा रही थीं. तभी औड़ी मोड़ नेहरू चौक पर ट्रक ने बुजुर्ग महिला को कुचल दिया। हादसे के बाद तुरंत ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
Raebareli: बरामदे में फांसी के फंदे से झूलता मिला महिला का शव, मायके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका
मौके से ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया
थानाप्रभारी ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही ट्रक चालक फरार हो गया था। मौके से ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मृतका के परिवारवालों को सूचित कर दिया गया। जल्द ही फरार ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि यूपी में आए दिन हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग जिलों में हो रहे हादसे में कई लोगों की जान चली जाती है,तो कई लोग घायल हो जाते हैं। मगर ये हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में शासन और प्रशासन पर भी बड़ा सवाल उठता है।