

वाराणसी में STF और कैंट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात असलहा तस्कर मिठाईलाल गिरफ्तार हुआ। आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस और शस्त्र निर्माण उपकरण बरामद किए गए।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Varanasi: सावन मेला और पुलिस के मिशन चक्रव्यूह अभियान के तहत असलहा तस्करों के विरुद्ध चल रही सघन कार्रवाई में वाराणसी पुलिस और एसटीएफ लखनऊ को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार की रात लगभग 11 बजे प्लेटफार्म नंबर 9 से कुख्यात असलहा तस्कर मिठाईलाल को गिरफ्तार किया गया। मिठाईलाल रूपमपुर, आशापुर (थाना सारनाथ) का निवासी है और मूलतः मिर्जापुर के अदलहाट का रहने वाला है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, खोखे, शस्त्र निर्माण उपकरण और नगदी बरामद की है। बरामद सामग्री से यह स्पष्ट है कि आरोपी लंबे समय से अवैध हथियारों की तस्करी में संलिप्त था।
बरामद हथियार
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
मिठाईलाल पर पहले से ही वाराणसी के विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट के तहत 6 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब उससे पूछताछ कर यह जानने में जुटी है कि उसका नेटवर्क किन-किन जिलों में फैला है और किन लोगों को वह असलहे सप्लाई करता था।
इस गिरफ्तारी को STF और कैंट थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के तहत अंजाम दिया गया। टीम में शामिल अधिकारियों की सूझबूझ और तत्परता की सराहना की जा रही है।
STF लखनऊ टीम
कैंट थाना टीम
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मिठाईलाल का नेटवर्क केवल वाराणसी ही नहीं, बल्कि आसपास के कई जिलों में फैला है। उसके जरिए अन्य हथियार तस्करों और आपराधिक गिरोहों तक हथियार पहुंचते थे। इस गिरफ्तारी को मिशन चक्रव्यूह के तहत एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
पुलिस अब मिठाईलाल के मोबाइल डेटा, संपर्क सूत्रों और पिछली यात्राओं की जानकारी खंगाल रही है, ताकि पूरे नेटवर्क को उजागर किया जा सके। आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े और नाम भी सामने आ सकते हैं।