

रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र में 34 वर्षीय महिला कुसुमा का शव घर के बरामदे में फंदे से झूलता मिला। मायके पक्ष ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है।
रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र की घटना
Raebareli: रायबरेली जिले के डलमऊ तहसील क्षेत्र अंतर्गत गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे जबर बरारा बुजुर्ग गांव में उस वक्त हड़कंप मचा जबक एक महिला का शव उसके ही घर के बरामदे में फांसी के फंदे से झूलता मिला। मृतका की पहचान 34 वर्षीय कुसुमा, पत्नी होरीलाल के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गदागंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, वहीं फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।
धान की रोपाई से लौटने के बाद मिला शव
ग्रामीणों के अनुसार, कुसुमा सुबह खेतों में धान की रोपाई करने गई थी। दोपहर के समय वह घर लौटी, जिसके कुछ ही देर बाद उसका शव घर के बरामदे में बने लोहे के कुंडे से साड़ी के फंदे से लटका पाया गया। यह देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। गांव के लोग घटनास्थल पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई।
मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका
जैसे ही घटना की खबर मृतका के मायके पक्ष को लगी, उसके पिता बृजलाल समेत अन्य लोग गांव पहुंचे। मृतका के पिता ने कहा कि उनकी बेटी मानसिक रूप से स्वस्थ थी और आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती। उन्होंने संदेह जताया कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या हो सकती है। बृजलाल ने पुलिस से मामले की गहन जांच की मांग की है।
फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, पुलिस जांच में जुटी
घटना की गंभीरता को देखते हुए गदागंज थाना प्रभारी बालेंद्र गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। साथ ही फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से फंदे, कुंडे और आसपास के क्षेत्रों के साक्ष्य एकत्र किए।
तीन मासूम बेटियों की मां थी मृतका, गांव में शोक का माहौल
कुसुमा की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। मृतका की तीन मासूम बेटियां हैं, जो बार-बार मां को पुकार रही हैं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण भी स्तब्ध हैं और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
पुलिस बोली: प्रथम दृष्टया आत्महत्या, जांच के बाद होगा खुलासा
गदागंज थाना प्रभारी बालेंद्र गौतम ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि महिला ने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई।