

रायबरेली के सेमरी चौराहा पर तेजाब से भरा ट्रक पलटने से पूर्व सैनिक की मौत हो गई, तीन छात्र घायल हुए। हादसे से इलाके में हड़कंप और शोक का माहौल है।
रायबरेली के खीरों थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा
Raebareli: रायबरेली के खीरों थाना क्षेत्र के सेमरी चौराहा पर मंगलवार शाम लगभग 6 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। उन्नाव से लालगंज की ओर तेज रफ्तार में जा रहा तेजाब से भरा एक कंटेनर ट्रक सेमरी पुलिस चौकी और सेमरी पावर हाउस के बीच अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान उसने सड़क पर मौजूद मोटरसाइकिल और साइकिल सवार चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में मोटरसाइकिल सवार पूर्व सैनिक जगदीश (उम्र 50) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची खीरों पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत सीएचसी खीरों में भर्ती कराया।
कोचिंग से लौट रहे थे छात्र
घटना के समय घायल छात्र प्रियांशु (15) पुत्र तेज बहादुर, ओम जी (16) पुत्र रामदेव, और संदीप (17) पुत्र जगदीश सेमरी चौराहा स्थित कोचिंग सेंटर से पढ़ाई कर लौट रहे थे। वहीं, मृतक पूर्व सैनिक जगदीश पेट्रोल भरवाने के लिए अपनी बाइक से बाजपेई पेट्रोल पंप जा रहे थे। सभी लोग ट्रक की चपेट में आ गए।
मौके पर मचा हड़कंप, ग्रामीणों की लगी भीड़
ट्रक के पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। ट्रक में तेजाब भरा होने के कारण स्थिति और भयावह हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर तेजाब को पानी से निष्क्रिय किया, लेकिन इससे आसपास के खेतों और मवेशियों को खतरा पैदा हो गया।
मौके पर पहुंचे ये अधिकारी
ग्रामीणों को आशंका है कि ट्रक के नीचे और भी लोग दबे हो सकते हैं। मौके पर पहुंचे SDM लालगंज मिथलेश कुमार, CO गिरिजा शंकर त्रिपाठी, थाना प्रभारी संतोष सिंह और सेमरी चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह बुंदेला ने हालात का जायजा लिया।
शोक में डूबा परिवार
पूर्व सैनिक जगदीश की मौत की खबर मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया। पत्नी रेखा देवी, पुत्र अमन और पुत्री पूजा का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव और आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
जाम से जूझा मुख्य मार्ग
हादसे के कारण उन्नाव-लालगंज मुख्य मार्ग पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नियंत्रित किया।
सड़क सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों के संचालन को लेकर कई सवाल खड़े कर गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सेमरी चौराहा पर ट्रैफिक नियंत्रण और सड़क सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं हैं। आए दिन यहां तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाएं करते हैं, जिनसे आम लोग प्रभावित हो रहे हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच, शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत और तीन लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। घायलों का इलाज चल रहा है। ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। यह दुर्घटना लोगों को एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर गई है कि सड़क पर जरा सी लापरवाही कितनी बड़ी त्रासदी का कारण बन सकती है।