हिंदी
पीड़िता ने बताया कि आरोपी की हरकतों का विरोध करने पर भी उसे राहत नहीं मिली। परेशान होकर जब उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई तो भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। परिवार ने प्रशासन से तुरंत सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने पहुंची
Mainpuri: जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र में एक युवती से छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि मोहल्ले का युवक प्रवीण उर्फ विनय लंबे समय से उसे अश्लील हरकतों, अभद्र टिप्पणियों और मानसिक प्रताड़ना का शिकार बना रहा है। पीड़िता के अनुसार स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि वह घर से बाहर निकलने तक में डर महसूस करती है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी की हरकतों का विरोध करने पर भी उसे राहत नहीं मिली। परेशान होकर जब उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई तो भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। शिकायत के बावजूद आरोपी बेखौफ घूम रहा है और लगातार उसे परेशान कर रहा है।
Mainpuri News: सड़क हादसे में साइकिल सवार की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी
इसके साथ ही पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि शिकायत वापस लेने के लिए आरोपी पक्ष ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। इससे परिजन दहशत में हैं और किसी अनहोनी को लेकर चिंतित हैं। परिवार का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।
थाना स्तर पर कोई प्रभावी कदम न उठाए जाने से निराश होकर पीड़िता अब सीधे पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने पहुंची है। परिवार ने प्रशासन से तुरंत सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और आरोपी को कानून के दायरे में लाया जा सके।
Mainpuri Accident: खुशियां बदली मातम में…बारात की कार सड़क पर पलटी, मचा हड़कंप
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई जरूरी है ताकि पीड़ित परिवार को सुरक्षा का भरोसा मिले और आरोपी के हौसले पस्त हों। फिलहाल, पीड़िता और उसका परिवार एसपी कार्यालय से सकारात्मक कार्रवाई की उम्मीद लगाए बैठा है।