Sonbhadra News: एक मामूली सी लापरवाही दो मासूम जिंदगियों पर पड़ी भारी, परिजनों का रो- रो बुरा हाल

सोनभद्र जिले के दुद्धी क्षेत्र स्थित सिद्धवादामर गांव में बुधवार को खेलते समय दो सगी बहनों ने ज़हर खा लिया। दोनों बच्चियों की हालत गंभीर है और उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 9 July 2025, 7:53 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के दुद्धी क्षेत्र स्थित सिद्धवादामर गांव में बुधवार को खेलते समय दो सगी बहनों ने ज़हर खा लिया। दोनों बच्चियों की हालत गंभीर है और उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब दोनों बच्चियां अपने घर से खेलते खेलते बड़े पिताजी के घर चली गई। जहां फर्श पर रखी मक्खी मारने की दवा को उन्होंने कुछ समझे बिना निगल लिया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक,  मक्खी मारने की दवा को दोनों  बच्चियों नें खा लिया।राम स्वार्थ की दोनों बेटियां सीमा(3) और पूजा(2) रोज की तरह घर के बाहर खेल रही थीं। पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं, मां खेत में काम पर थी और दादा सोमारू बैल से खेत जोत रहे थे। तभी बच्चियां खेलते-खेलते बगल में रहने वाले अपने बड़े पापा देव कुमार के घर पहुंच गईं। घर में कोई नहीं था, और फर्श पर मक्खी मारने की दवा रखा था — जिसे बच्चियों ने शायद कोई खाने की चीज़ या टाफी समझकर निगल लिया। जब परिजन खेत से लौटे, तो देखा कि दोनों बच्चियां फर्श पर अचेत पड़ी थीं। बगल में कीटनाशक दवा पड़ी थी, जिससे अंदाजा हो गया कि उन्होंने वही जहर खा लिया है।

दोनों की गंभीर हालत को देखते किया गया रेफर

परिजन घबरा गए और तुरंत 108 एंबुलेंस बुलाकर दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। चिकित्सक डॉ. विनोद ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बच्चियों के दादा सोमारू की आंखें बार-बार भर आ रही थीं। उन्होंने कहा, "मेरा बेटा राम स्वार्थ तो दिल्ली कमाने गया है, घर की जिम्मेदारी मेरे ऊपर थी, अब उसे क्या बताऊं... कैसे कहूं कि तेरी बेटियां अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं।जैसे ही मां ने बच्चियों की हालत देखी, वह बेसुध होकर रोने लगी। बार-बार कह रही थी,"मेरा क्या होगा... मेरी बेटियां मुझे छोड़ कर न चली जाएं भगवान...।"वह इतना कह कर बेहोश हो गई तभी आसपास की महिलए उसे संभाली।

Crime in Gorakhpur: सामूहिक दुष्कर्म करने वाले गिरोह पर चला गैंगस्टर, तीन के खिलाफ गोरखपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई

 

Location : 

Published :