Sonbhadra Crime: संदिग्ध हालात में युवक की मौत, सिर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप

सोनभद्र के डाला नगर पंचायत में नाले से युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी। सिर पर गंभीर चोट के निशान, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम कर रही है जांच।

Updated : 3 September 2025, 11:58 AM IST
google-preferred

Sonbhadra: जिले के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत डाला नगर पंचायत के नई बस्ती इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव बरामद हुआ। सुबह शौच के लिए निकले कुछ स्थानीय लोगों ने नाले में शव देखा, जिसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही डाला चौकी इंचार्ज आशीष पटेल और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया।

युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी

मृतक की पहचान 33 वर्षीय संजय गौड़ पुत्र रामविलास, निवासी नई बस्ती, के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि संजय मंगलवार शाम को घर से निकला था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों को उसकी चिंता होने लगी, परंतु किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी। सुबह शव मिलने की खबर मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसकी पहचान की।

घटनास्थल पर पुलिस ने कुछ चौंकाने वाले सुराग भी जुटाए हैं। नाले के पास ही सफेद गमछा, देसी शराब के पाउच, पान मसाला व गुटखा के खाली रैपर, और झाड़ियों के पत्तों पर खून के निशान मिले हैं। शव के सिर पर गंभीर चोट के निशान भी मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। परिजनों ने भी साफ तौर पर हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

सिर पर चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी, लेकिन शुरुआती जांच में यह मामला संदिग्ध जरूर लग रहा है।

Sonbhadra Crime: पनारी में पानी ने निगली जान! चेक डैम में अधेड़ का शव मिलने से मचा कोहराम

स्थानीय लोगों के अनुसार, नई बस्ती इलाके में शराब और नशे के सेवन की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे अपराध की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। कई बार प्रशासन को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस घटना के बाद लोगों में डर का माहौल बन गया है।

Sonbhadra Crime: खेत में मिला बुजुर्ग महिला का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सच्चाई सामने लाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 3 September 2025, 11:58 AM IST

Advertisement
Advertisement