हिंदी
गोरखपुर सहारा स्टेट के पास आज एक गड्ढे में डेड बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव को सूचना पर लोगो की भीड़ लगने लगी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना खोराबार पुलिस को दी। खोराबार पुलिस मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त स्थानीय लोगों से कराया लेकिन शव को शिनाख्त नहीं हो पाई।
मौके पर मौजूद लोग
Gorakhpur: गोरखपुर सहारा स्टेट के पास आज एक गड्ढे में डेड बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव को सूचना पर लोगो की भीड़ लगने लगी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना खोराबार पुलिस को दी। खोराबार पुलिस मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त स्थानीय लोगों से कराया लेकिन शव को शिनाख्त नहीं हो पाई। खोराबार पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य संगृहीत किया है।
पुलिस से बताया कि जल्द ही शव की पहचान किया जाएगा । यह आत्महत्या है या किसी ने हत्या कर दी सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। फिलहाल मृत्यु के कारण के संदर्भ में कुछ भी नहीं कह सकते हैं। मृतक की उम्र करीब 40 से 45 साल लग रही थी।
वहीं एक दूसरी घटना में आज बांसगांव में एक युवक ने पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी। युवक खुद से फांसी लगाया या किसी ने उसकी हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया ज्ञात नहीं हो पाया है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कर आगे की कार्यवाही कर रही है। मृतक का नाम अंगद गुप्ता है।