Sonbhadra Crime: खेत में मिला बुजुर्ग महिला का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

सोनभद्र के गिघिया गांव में खेत से एक 70 वर्षीय महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान हो गई है, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Updated : 14 August 2025, 4:20 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोन थाना क्षेत्र के गिघिया गांव में एक खेत से एक 70 वर्षीय महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान गांव निवासी जहरुन पत्नी सादिक के रूप में हुई है। स्थानीय ग्रामीणों ने जब खेत में महिला का शव देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

गिघिया गांव में महिला की संदिग्ध मौत से हड़कंप

घटना की जानकारी मिलते ही कोन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की। शव की स्थिति और आस-पास के हालात को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने मौके पर पंचनामा की कार्रवाई की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में हत्या या दुर्घटना दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।

Sonbhadra Crime

महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी

एएसपी अनिल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है, जिसमें हत्या, दुर्घटना या आत्महत्या की संभावना को खंगाला जा रहा है।

परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज, जांच जारी

स्थानीय लोगों के अनुसार, जहरुन बुधवार शाम से घर से बाहर थी। जब देर रात तक वह वापस नहीं लौटी, तो परिवार ने आसपास के क्षेत्रों में उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार सुबह ग्रामीणों को खेत में शव पड़ा दिखाई दिया, जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

पुलिस ने आसपास के खेतों और इलाके के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही यह जानने की कोशिश की जा रही है कि मृतका की किसी से कोई पुरानी रंजिश या पारिवारिक विवाद तो नहीं था। गांव की महिलाओं में इस घटना को लेकर डर का माहौल है।

एएसपी ने यह भी कहा कि यदि किसी व्यक्ति की संलिप्तता सामने आती है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीमें संदिग्धों से पूछताछ में लगी हैं और सीसीटीवी फुटेज आदि की भी जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 14 August 2025, 4:20 PM IST