UP News: होटल की छत से एंट्री, फिर दीवार तोड़कर… शोरूम से 2 करोड़ की चोरी; चौंकाने वाला मामला

सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र में चोरों ने टाटा कंपनी की जानी-मानी डायमंड ज्वैलरी फ्रेंचाइजी ‘CaratLane’ को निशाना बनाकर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। चोर करीब 2 लाख रुपये कैश और लगभग 2 करोड़ रुपये के कीमती डायमंड नेकलेस लेकर फरार हो गए।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 23 January 2026, 8:11 PM IST
google-preferred

Saharanpur: सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र में चोरों ने टाटा कंपनी की जानी-मानी डायमंड ज्वैलरी फ्रेंचाइजी ‘CaratLane’ को निशाना बनाकर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। चोर करीब 2 लाख रुपये कैश और लगभग 2 करोड़ रुपये के कीमती डायमंड नेकलेस लेकर फरार हो गए। शुक्रवार सुबह जब शोरूम का स्टाफ रोज़ाना की तरह दुकान खोलने पहुंचा, तो दीवार टूटी देख उनके होश उड़ गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

CCTV बंद, शुरुआती जांच में सुराग नहीं

मौके पर पहुंची पुलिस ने शोरूम स्टाफ से पूछताछ शुरू की। शोरूम में करीब 20 CCTV कैमरे लगे हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि वारदात से पहले ही चोरों ने सभी कैमरे बंद कर दिए थे। शुरुआती जांच में CCTV से कोई ठोस सुराग नहीं मिला। पॉश इलाके में दिनदहाड़े इतनी बड़ी चोरी की खबर से आसपास के व्यापारियों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

हल्द्वानी के रजाई-गद्दों की दुकान में अचानक लगी भीषण आग, लोगों की तत्परता से टली बड़ी विपत्ति; जानें हादसे का कारण

5 करोड़ की ज्वैलरी थी मौजूद, 4 नेकलेस ले गए चोर

पुलिस जांच में सामने आया है कि चोरी के वक्त शोरूम में करीब 5 करोड़ रुपये की ज्वैलरी रखी हुई थी। चोरों ने खास तौर पर 4 डायमंड नेकलेस को निशाना बनाया, जिनकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा काउंटर से 2 लाख रुपये नकद भी गायब मिले हैं।

DIG आवास और चौकी के पास चोरी, सुरक्षा पर सवाल

यह वारदात DIG आवास की वेबसाइट के पास और महज 100 मीटर दूर स्थित पुलिस चौकी के नजदीक हुई है। इतने संवेदनशील और सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में चोरी की बड़ी घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

होटल की छत से दाखिल हुए चोर

पुलिस के मुताबिक, चोर शोरूम के बगल में बने एक होटल की छत के रास्ते शोरूम की छत तक पहुंचे। वहां से बाहर बनी सीढ़ियों के दरवाजे को तोड़कर नीचे उतरे और फिर शोरूम से लगी दीवार में करीब 3 फीट का छेद कर अंदर दाखिल हुए। हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान कोई सिक्योरिटी अलार्म नहीं बजा। चोरों ने अलमारियों के कांच के दरवाजे खोलकर आराम से गहने समेटे और फरार हो गए।

Video: सोनभद्र के बिल्ली मारकुंडी में नाली निर्माण विवाद, ग्रामीणों का आरोप- सरकारी धन का हो रहा दुरुपयोग

पांच टीमें जांच में जुटीं, जल्द खुलासे का दावा

DIG अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और पांच पुलिस टीमें गठित की गई हैं। शोरूम मैनेजर आशीष रावत के अनुसार, चोरी गया सारा सामान बीमित है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस हाई-प्रोफाइल चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा।

Location : 
  • Saharanpur

Published : 
  • 23 January 2026, 8:11 PM IST

Advertisement
Advertisement