Sultanpur: ट्रकों के चेसिस नम्बरों में हेराफेरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

यूपी के सुल्तानपुर में एसटीएफ ने शुक्रवार को ट्रकों के चेसिस नम्बरों में हेराफेरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।पुलिस अभियुक्तो से पूछताछ कर रही है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 23 January 2026, 8:34 PM IST
google-preferred

Sultanpur: यूपी एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर ट्रकों के इंजन नंबर और चेसिस नंबर को कई बार बदलकर व उनके फर्जी प्रपत्र तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के 3 सदस्यों को सुल्तानपुर से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विजय शंकर मिश्रा (57) थाना सम्मनपुर, जनपद अम्बेडकरनगर, बृजेश कुमार (35) उर्फ विपिन थाना पवई, जनपद आजमगढ़, जय प्रकाश (65) विश्वकर्मा थाना सारनाथ, जनपद वाराणसी के रूप में हुई है।

ये सामान किया बरामद

एसटीएफ ने गिरफ्तार अभियुक्तों से 4 ट्रक, 1 छोटा हाथी, 3  मोबाइल फोन, 1 एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड तथा 4120 रुपये नगद बरामद किया है। एसटीएफ ने आरोपियों की गिरफ्तारी शुक्रवार दोपहर को  मुफीद का गैराज सुलतानपुर बायपास रोड, थाना कोतवाली देहात, जनपद सुलतानपुर से की।

जानकारी के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार सिंह के पर्यवेक्षणाधीन टीम द्वारा सुलतानपुर व आसपास के क्षेत्रों में ट्रकों के रजिस्ट्रेशन आदि में हेराफेरी करने वाले सक्रिय गिरोहों के सदस्यों के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन एवं सुरागरसी पतारसी की जा रही थी।

इस बीच मुखबिरों से सूचना प्राप्त हुई कि जनपद सुलतानपुर में इसी गिरोह के कुछ सदस्य सुलतानपुर बायपास रोड के पास स्थित एक गैराज में ट्रकों को ले आकर उनके इंजन नम्बर व चेसिस नंबर मिटाकर उनकी जगह दूसरे इंजन नम्बर चेसिस नंबर की पट्टी लगा रहा हैं और ट्रकों के फर्जी कागजात तैयार कर रहे हैं। इस गैंग के कुछ सदस्य रास्ते में खड़े ट्रकों के इंजन नंबर व चेसिस नम्बर बदल रहे हैं एवं फर्जी कागजात तैयार कर रहे हैं। यदि जल्दी किया जाये तो गैंग के सदस्यों को मौके से पकड़ा जा सकता है।

सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ पर ग्लोबल बैन का झटका, लेकिन भारत में धमाका तय; जानिए नया रिकॉर्ड

मुखबिर की इस सूचना पर एसटीएफ टीम बताये स्थान पर पहुंची जहाँ गैराज पर कई लोग ट्रकों के इंजन व चेसिस नम्बर के साथ छेड़‌छाड़ करते हुए पाए गये, जिन्हें घेर कर पकड़ लिया गया जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुयी।

आरोपियों ने उगले राज

पूछताछ करने पर अभियुक्त विजय शंकर ने बताया कि उसके गैंग के लोग उत्तर प्रदेश के अलग अलग जनपदों व विभिन्न प्रान्तों से ट्रकों को अपने सहयोगियों के माध्यम से. जिनकी लोन की किश्तें डिफॉल्ट हो चुकी होती हैं, उन्हें कम दामों में खरीदकर लाकर सुलतानपुर में खड़ी करते हैं तथा उन गाड़ियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रपत्र आरटीओ दलालों के माध्यम से तैयार कराकर ट्रकों पर अंकित मूल चेसिस नम्बर को मिटाकर उनके स्थान पर दूसरा चेसिस नम्बर टंकित करा देते हैं।

ऐसे करते थे फर्जीवाड़ा

इंजन नंबर व डैशबोर्ड पर लगने वाली मूल पट्टी को को निकालकर उनके स्थान पर जय प्रकाश द्वारा फर्जी रूप से तैयार की गयी पट्टी को इंजन व डैशबोर्ड पर लगवा देते हैं, जिससे कूटरचित रजिस्ट्रेशन प्रपत्र व गाडी के इंजन व चेसिस नंबर एक से हो जाएँ।

महराजगंज में पुलिस-व्यापारी बैठक, सम्मान समारोह में सम्मानित हुए 8 पुलिसकर्मी; जानिए पूरा मामला

इसके बाद यह लोग इन गाड़ियों पर फर्जी तरीके से लोन व इन्श्योरेंस कराते हैं। यह फर्जीवाडा अनवरत चलता रहता है। यह लोग एक ही ट्रक का कई बार इंजन व चेसिस नंबर बदलकर लोन व इन्श्योरेंस कराकर अवैध रूप से धनार्जन करते हैं व कुछ समय पश्चात् किस्त डिफॉल्ट करके उन गाड़ियों का चोरी का मुकदमा लिखवाकर उनका इंजन व चेसिस बदलकर पुनः नया लोन करा लेते हैं। यह लोग यह कार्य काफी दिनों से कर रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई

गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर में दाखिल कर उनके विरूद्ध मु०अ०सं० 28/2026 धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2) बीएनएस व 182(2) एम०वी० एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Location : 
  • Sultanpur,

Published : 
  • 23 January 2026, 8:34 PM IST

Advertisement
Advertisement