

महराजगंज के पुरंदरपुर क्षेत्र में एक युवक रोहिन नदी पार करते समय तेज़ बहाव में डूब गया। युवक की तलाश में पुलिस और SDRF की टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी है।
तेज़ धारा में डूबा युवक
Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब रोहिन नदी पार करते समय एक युवक डूब गया। यह घटना टेढ़ी गांव की है, जहां 20 वर्षीय युवक अंगेश पुत्र बैजनाथ नदी पार करते समय तेज धारा में बह गया।
यह घटना कल देर शाम की है। अंगेश अपने दूसरे घर, जो नदी के पार स्थित है, वहां जाने के लिए रोहिन नदी पार कर रहा था। तभी अचानक तेज़ बहाव के बीच उसका पैर फिसल गया और वह संतुलन खोकर नदी में गिर पड़ा। देखते ही देखते युवक पानी में डूबने लगा। स्थानीय ग्रामीणों ने शोर सुनकर उसे बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन नदी की धारा इतनी तेज़ थी कि किसी की कोशिश काम नहीं आई। कुछ ही क्षणों में युवक आंखों से ओझल हो गया।
हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया। युवक के परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुरंदरपुर थाना की टीम मौके पर पहुंची और रात में ही स्थानीय स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन अंधेरे और बहाव की गति के कारण कोई सफलता नहीं मिल सकी।
आज सुबह होते ही SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) और PAC की जल इकाई को बुलाया गया। पुलिस के साथ मिलकर टीमों ने नदी में सर्च अभियान शुरू किया है। नाव, रस्सियां, गोताखोर और अन्य उपकरणों की मदद से अंगेश की तलाश की जा रही है। पुरंदरपुर के थाना प्रभारी SO मनोज राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही टीम को अलर्ट किया गया। SDRF और PAC की मदद ली गई है। फिलहाल युवक की तलाश जारी है, अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
तेज़ धारा में डूबा युवक
घटना के बाद से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। टेढ़ी गांव के लोग घटनास्थल पर जमा हैं। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण नदी किनारे मौजूद हैं और आंखों में उम्मीद लिए युवक की सलामती की दुआ कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि पहले भी नदी पार करने के दौरान हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से न तो पुल का निर्माण किया गया, और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था।
गांव के प्रधान ने बताया कि शाम को कुछ बच्चे नदी किनारे खेल रहे थे, वहीं अंगेश भी मौजूद था। वह अक्सर अपने दूसरे घर जाता था, जो नदी के उस पार है। कल भी वह उसी तरफ जा रहा था, लेकिन शायद वह पानी की तेज़ धार को पहचान नहीं पाया और हादसे का शिकार हो गया। गांव के प्रधान का कहना है कि यह बेहद दुखद और हैरान करने वाली घटना है। परिवार सदमे में है और गांव शोक में डूबा हुआ है।
महराजगंज में पंचमुखी शिव मंदिर बना जंग का अखाड़ा, चढ़ावे के बंटवारे को लेकर दो पुजारियों में विवाद
युवक के घर में चीख-पुकार मची हुई है। मां-बाप बेसुध हैं और हर गुजरते पल के साथ उनकी चिंता और बढ़ती जा रही है। अंगेश की मां बार-बार बस यही कह रही हैं, "मेरा बेटा कहां है?"। परिवार वालों की हालत देखकर हर आंख नम हो गई है। ग्रामीण महिलाएं ढांढस बंधा रही हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि जब तक युवक मिल नहीं जाता, किसी को चैन नहीं है।
इस घटना के बाद ग्रामीणों में प्रशासन को लेकर नाराजगी भी दिख रही है। लोगों का कहना है कि बार-बार की शिकायतों के बावजूद रोहिन नदी पर कोई स्थायी पुल नहीं बनाया गया। कई बार बारिश और बाढ़ के मौसम में नदी का बहाव तेज़ हो जाता है, जिससे हादसे होते रहते हैं। एक ग्रामीण ने कहा कि अगर पुल होता तो आज अंगेश जिंदा होता। हर साल हम हादसों का सामना करते हैं, लेकिन सरकार कोई स्थायी समाधान नहीं देती।