लगातार बारिश से सहारनपुर-मिर्जापुर में तबाही, माता शाकम्भरी देवी के दर्शन के लिए बना पुल टूटा

सहारनपुर के मिर्जापुर में भारी बारिश से नदियों में उफान आया। शाकम्भरी देवी मंदिर का अस्थायी पुल बहा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने रास्ता बंद किया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 18 September 2025, 2:48 PM IST
google-preferred

Saharanpur: उत्तराखंड और हिमाचल से अलावाय बरसात की खबरों के बीच, मिर्ज़ापुर के मैदानी इलाकों में नदियां उफान पर आ गई हैं। असगरपुर की गंगरो नदी में पानी सड़कों तक पहुंच चुका है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है। कई ग्रामीणों ने पानी के गांव में घुसने की आशंका जताते हुए अपने घर छोड़ने शुरू कर दिए हैं।

शाकम्भरी देवी के दर्शनों का रास्ता बाधित

सिद्धपीठ शाकम्भरी देवी के मंदिर के पास नहर, पुल और घाटों से लोगों का आवागमन संभव रहता है। लेकिन तेज पानी के चलते श्रद्धालुओं के लिए बनाया गया लोहे का अस्थाई पुल बह गया है। दर्शनार्थियों को माता के दर्शनों का रास्ता अब बन्द नजर आ रहा है। पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं को भूरा देव मंदिर के पास रोक कर उन्हें सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह दी है।

सहारनपुर में लूट की बड़ी वारदात, परिवार को बंधक बनाकर दिया वारदात को अंजाम, जानें कैसे

बच्चों और अन्य लोगों को मुश्किल हुई

पानी के तेज बहाव के कारण कई जगहों पर स्कूलों को जाना संभव नहीं हुआ। स्कूली बच्चे वापस लौटे, यातायात अवरुद्ध हुआ। असगरपुर-फतेहल्लापुर क्षेत्र में स्पोर्ट्स कॉलेज के पास स्थित नदी ने सवेरे अचानक उफान लिया और पानी सड़क तक आ गया, जिससे कई गांवों का संपर्क पूरी तरह कट गया।

प्रशासन की प्रतिक्रिया और ग्रामीणों की गुहार

रायपुर, गाड़ा, पाड़ली समेत आधा दर्जन से ज्यादा बरसाती नदियां उफान पर हैं। पुलिस प्रशासन श्रद्धालुओं से अपील कर रहा है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और जोखिम न लें। स्थानीय लोग सरकार से स्थायी पुल और बेहतर जल निकासी व्यवस्था की मांग कर रहे हैं ताकि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों।

सहारनपुर में दर्दनाक हादसा; आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

क्या कहता है प्रशासन ?

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए SDRF और राहत दलों को अलर्ट मोड में रखा है। फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन स्थिति पर नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे किसी भी हालत में नदियों या जलभराव वाले क्षेत्रों के पास न जाएं।

Location :