सहारनपुर में लूट की बड़ी वारदात, परिवार को बंधक बनाकर दिया वारदात को अंजाम, जानें कैसे

झबीरण गांव में नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर परिवार को बंधक बना कर लाखों की लूट की। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू की है, जबकि ग्रामीणों ने पुलिस की गश्त पर सवाल उठाए हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 17 September 2025, 3:10 PM IST
google-preferred

Saharanpur: सरसावा थाना क्षेत्र के झबीरण गांव में मंगलवार की रात एक भयावह लूट की घटना घटी, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। नकाबपोश बदमाशों ने संजय पुत्र दर्शन के घर पर हमला किया और हथियारों के बल पर परिवार के सभी सदस्य को बंधक बना लिया। बदमाशों ने घर में रखे कीमती सामान और नकदी लूट ली और आराम से फरार हो गए।

घटना का विवरण

झबीरण गांव में संजय अपने परिवार के साथ चक्की चलाता है और इस घर के भीतर रात को सभी सदस्य आराम कर रहे थे। रात करीब 11 बजे के आसपास, पांच से छह नकाबपोश बदमाश घर में घुस आए। इन बदमाशों के पास पिस्टल और धारदार हथियार थे।

सहारनपुर में दर्दनाक हादसा; आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने घर के सभी सदस्यों को हथियार दिखाकर बंधक बना लिया और घंटों तक उन्हें कमरे में बंद रखा। इस दौरान बदमाशों ने घर में रखे सोने-चांदी के गहनों और नकदी को लूट लिया। बदमाशों ने लूट की कार्रवाई को अंजाम देने के बाद, बड़ी ही सहजता से घटनास्थल से भाग निकले, जिससे गांव में एक डर का माहौल बन गया।

ग्रामीणों का आक्रोश

ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं। उनका कहना है कि इलाके में पुलिस की गश्त कम होती जा रही है, जिससे अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। एक ग्रामीण ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में ही इलाके में कई चोरी और लूट की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस को इस पर कोई ठोस कार्रवाई करते हुए नहीं देखा गया।

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस गश्त को बढ़ाने और सुरक्षा के इंतजाम करने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसे अपराधों को रोका जा सके। साथ ही, इलाके के लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करे, ताकि उनके बीच डर का माहौल खत्म हो सके।

सहारनपुर के गुघाल मेले में बड़ा हादसा; झूला टूटने से आधा दर्जन बच्चे घायल

पुलिस की कार्रवाई

घटना के बाद सरसावा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है। पुलिस ने बताया कि लुटेरों का सुराग सीसीटीवी फुटेज से जल्द मिल जाएगा। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि वह पूरी घटना की जांच कर रहे हैं और जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

Location :