सहारनपुर के गुघाल मेले में बड़ा हादसा; झूला टूटने से आधा दर्जन बच्चे घायल

सहारनपुर के ऐतिहासिक गुघाल मेले में अँधेरे की समस्या का अभी तक समाधान भी नहीं हुआ था, कि रविवार की देर रात को एक बड़ा हादसा हो गया। मेले में लगाया गया एक झूला अचानक चलते हुए टूट गया। जिससे वहां अफरातफरी मच गई, झूले में बैठे करीब दो दर्जन बच्चों में आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 15 September 2025, 2:55 PM IST
google-preferred

Saharanpur: सहारनपुर के ऐतिहासिक गुघाल मेले में अँधेरे की समस्या का अभी तक समाधान भी नहीं हुआ था, कि रविवार की देर रात को एक बड़ा हादसा हो गया।

मेले में लगाया गया एक झूला अचानक चलते हुए टूट गया। जिससे वहां अफरातफरी मच गई, झूले में बैठे करीब दो दर्जन बच्चों में आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि सभी घायल बच्चे पीर वाली गली के रहने वाले हैं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि झूला अचानक जोरदार आवाज के साथ नीचे गिर पड़ा, जिससे माताओं और बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हादसे का एक डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में बच्चे झूले पर मस्ती करते दिख रहे हैं और अचानक झूला टूट जाता है।

हादसे के बाद मेले के ठेकेदारों ने मामले को दबाने की पूरी कोशिश की। लेकिन वीडियो सामने आने के बाद उनकी टोन बदल गई। अब ठेकेदार सफाई देते हुए कह रहे हैं कि लक्कड़ बाजार में स्थानीय लोगों द्वारा छोटे झूले लगाने की परंपरा रही है। हादसे के बाद संबंधित झूला हटवा दिया गया है और अन्य संचालकों से फिटनेस सर्टिफिकेट व एफिडेविट मांगे गए हैं।

Location :